ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: प्रशासन ने तुगलपुर गांव में लिया सफाई व्यवस्था का जाएगा, गंदगी मिलने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना - inspection cleaning system G NOIDA

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 8:46 PM IST

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को तुगलपुर और सेक्टर पाई में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

तुगलपुर गांव में गंदगी मिलने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
तुगलपुर गांव में गंदगी मिलने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना (Etv Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी ने सोमवार को तुगलपुर गांव का सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सेक्टर पाई में भी सफाई व्यवस्था की जांच की गई. तुगलपुर में सब्जी मंडी के पास कूड़े के ढेर मिलने पर उन्होंने संबंधित फार्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही दोबारा गंदगी मिलने पर और कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि प्राधिकरण के सीईओ एमजी रवि कुमार के निर्देश पर गांव में सेक्टरो में सफाई व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान सोमवार को उन्होंने तुगलपुर और सेक्टर पाई में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. सोमवार को ओएसडी तुगलपुर में निरीक्षण करने पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के आतंक से मिलेगा छुटकारा, प्राधिकरण करा रहा लावारिस कुत्तों की नसबंदी

तुगलपुर में सब्जी मंडी के सामने रोड के किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ मिला. इस दौरान गांव में भी सफाई व्यवस्था का दौरा किया गया. सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर संबंधित फार्म और स्वास्थ्य विभाग की टीम से कड़ी नाराजगी जताई गई. साथ ही ओएसडी ने संबंधित फार्म बिमलराज आउटसोर्स पर ₹50 हजार का जुर्माना लगाया है. इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही.

ओएसडी ने दुकानदारों को कूड़े के लिए डस्टबिन रखने और आसपास साफ सफाई के लिए प्रेरित करते हुए कूड़े को नाले में न फेंकने के भी निर्देश दिए. ओएसडी ने स्वास्थ्य विभाग से दुकानदारों के साथ नियमित बैठक कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ओएसडी ने सेक्टर पाई में भी सफाई व्यवस्था का जायज लिया यहां पर भी सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा वासियों से भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ की जमीन को ग्रेनो प्राधिकरण ने अतिक्रमण से कराया मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.