ETV Bharat / state

इन मार्गाें पर आने जाने वाले रेल यात्री जरूर पढ़ें ये खबर, अब दिसंबर तक चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेन - Summer Special Train

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 9:42 PM IST

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे ने नया फैसला लिया है. रेलवे प्रशासन ने सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा में बढ़ोत्तरी की है. अब यह ट्रेन दिसंबर 2024 तक चलेगी.

SUMMER SPECIAL TRAIN
अब दिसंबर तक चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

भोपाल। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और रिजर्वेशन नहीं मिलने की वजह से रेल यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ाकर उन्हें राहत प्रदान की है. अब ये समर स्पेशल ट्रेन दिसंबर 2024 तक यथावत चलती रहेगी. ऐसे में यात्री इन स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण सुविधाओं को लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान इन ट्रेनों के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ये पूर्व की तरह संचालित होती रहेंगी.

इन ट्रेनों के संचालन की बढ़ाई गई समयावधि

रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जो दिनांक 27.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी.

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी.

SUMMER SPECIAL TRAIN
समर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.07.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 08.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी.

रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी.

रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 24.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 01.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.07.2024 से 31.12.2024 तक चलेगी.

जबलपुर-मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.07.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 01.08.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.07.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 03.08.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी.

यहां पढ़ें...

रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, चुटकियों में दिलाएगा आपको रेल टिकट, नहीं छूटेगी अब ट्रेन

रेलवे टिकट काउंटर पर पैसे लेकर गए तो लौटना पड़ेगा बैरंग, शुरू हुई व्यवस्था

ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट घुसे, तो अब खैर नहीं! सेंट्रल रेलवे ने बनाई AC टास्क फोर्स

कोटा-दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09817 कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09818 दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.