ETV Bharat / state

स्कूलों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सहित GIS कोऑर्डिनेट्स: विवरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल, 25 अप्रैल तक देनी होगी सूचना - sports infrastructure in schools

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 21, 2024, 9:29 AM IST

Sports Infrastructure In Schools
Sports Infrastructure In Schools

Sports Infrastructure In Schools: हरियाणा के स्कूलों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ GIS कोऑर्डिनेट्स के विवरण हासिल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. स्कूल एमआईएस यूजरनेम एवं पासवर्ड द्वारा ही लॉग-इन कर सकते हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के स्कूलों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ GIS कोऑर्डिनेट्स के विवरण हासिल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. सभी स्कूलों को 25 अप्रैल तक ऑनलाइन पोर्टल पर संबंधित सूचना को भरा जा सकता है. हालांकि पोर्टल पर संबंधित सूचना को केवल वही स्कूल अपडेट कर सकते हैं, जिन स्कूलों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा उपलब्ध है. हरियाणा के सेकेंडरी शिक्षा निदेशक द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है.

ऑनलाइन आवेदन से दिशा निर्देश ध्यान से पढ़ें: स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://schooleducationharyana.gov.in के अंतर्गत स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर ऑनलाइन भरा जाना है. जिसका डायरेक्ट लिंक http://117.239.183.208/sportsinfra2024 है. स्कूलों को स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले पोर्टल पर उपलब्ध सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है.

एमआईएस यूजरनेम एवं पासवर्ड से लॉग-इन: स्कूल एमआईएस यूजरनेम एवं पासवर्ड द्वारा ही लॉग-इन कर सकते हैं. यदि किसी स्कूल का यूजर नेम एवं पासवर्ड सही तरीके से कार्य नहीं कर रहा है, तो MIS पोर्टल पर जाकर (https://oneschoolsuite.com) अपना पुराना पासवर्ड बदल सकते हैं. स्कूल अपनी सुविधा या आवश्यकता के अनुसार दिए गए विवरण में अंतिम तिथि तक एडिट कर सकते हैं. अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 को स्कूल द्वारा पोर्टल पर जमा फॉर्म को अंतिम माना जाएगा.

समस्या होने पर ईमेल करें: पोर्टल द्वारा डाटा अपलोड करते समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो विभागीय ईमेल edusecondaryhrycca@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं एवं तकनीकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-5049801 पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान: संबंधित स्कूलों द्वारा मोबाइल को स्कूल परिसर में रखकर मानचित्र एप्लीकेशन से GIS स्थान/निर्देशांक प्राप्त करना सुनिश्चित करना है. GIS स्थान/निर्देशांक प्राप्त करने के लिए मोबाइल को वास्तविक स्कूल परिसर में रखे बिना अक्षांश (Latitude) और देशांतर (Longitude) डेटा जमा नहीं किया जाना है, यानी कि Latitude, Longitude के साथ ही भरना आवश्यक है, जोकि स्कूल परिसर के वास्तविक स्थान को दर्शाता हो. पोर्टल में अक्षांश (Latitude) और देशांतर (Longitude) जमा करने के बाद, संबंधित स्कूल द्वारा मानचित्र सेवा का उपयोग करके ये जांचना सुनिश्चित किया जाएगा कि स्थान सही है या नहीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बच्चों के माता-पिता को बड़ी राहत, दाखिले का टेस्ट नहीं ले सकेंगे स्कूल, नियम तोड़ने पर 25-50 हजार जुर्माना - Big Relief for Parents in Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.