ETV Bharat / state

जशपुर के गैर जिम्मेदार चार शिक्षक निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने लिया एक्शन

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 8:01 PM IST

Irresponsible Teachers Suspended
जशपुर के गैर जिम्मेदार चार शिक्षक निलंबित

Irresponsible Teachers Suspended जशपुर में चार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. चारों शिक्षकों पर पढ़ाई ना कराने के साथ शराब के नशे में स्कूल आने का आरोप था.जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया.

जशपुर : जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने चार शिक्षकों को जांच के बाद निलंबित किया है. जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदोपारा के प्रधान पाठक विराजन राम, जयकिशोर कुजूर, शिक्षक एलबी हेमंत कुजूर और सहायक शिक्षक एलबी रविशंकर गुप्ता शामिल हैं.जिला पंचायत सीईओ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा ने प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन और छात्र-छात्राओं के बयान के आधार पर ये कार्रवाई की है.

चारों शिक्षकों पर लगे थे गंभीर आरोप : चारों शिक्षकों पर अध्यापन कार्य नहीं कराना, विद्यालय में अनियमित उपस्थिति, विद्यालय आने के बाद पंजी में हस्ताक्षर लगाकर घूमने जाना, नियमित रूप से शराब के नशे में स्कूल आने के आरोप लगे थे. जिसके बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 एवं नियम 23 के अनुसार दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है.


जांच में पाए गए थे दोषी : जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदोपारा के प्रधान पाठक विराजन राम, जयकिशोर कुजूर, शिक्षक एलबी हेमंत कुजूर और सहायक शिक्षक एलबी रविशंकर गुप्ता को निलंबित किया. निलंबन अवधि में सभी का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा तय किया गया है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तेे की पात्रता होगी.

मस्तूरी का पियक्कड़ टीचर भी नपा : बिलासपुर जिले के मस्तूरी में शराबखोरी करते एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था.आरोपी शिक्षक स्कूल में प्रधानपाठिका के सामने पैग बनाकर गटकते दिखा था. इस दौरान टीचर ने धमकी देते हुए कहा था कि कोई उसका कुछ नहीं कर सकता.लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक का सब कुछ हो गया. डीईओ ने संज्ञान लेने के बाद जांच की जिसमें दारूबाज शिक्षक की हरकतें सही मिली.लिहाजा डीईओ ने शिक्षक को निलंबित किया.

भिलाई में भीड़ देखकर एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला,महतारी वंदन योजना के केवाईसी के लिए आईं थी महिलाएं
एमसीबी में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरने में लापरवाही, दोबारा भरना पड़ सकता है फॉर्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.