ETV Bharat / state

लालू से मिले पुराने साथी रंजन यादव, आज थामेंगे RJD का दामन, पाटलिपुत्र सीट पर होगा खेला? - Ranjan Yadav Met Lalu Yadav

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 8:28 AM IST

Former MP Ranjan Yadav
लालू यादव से मिले रंजन यादव (ETV Bharat)

Patliputra Lok Sabha Seat: कभी जिगरी दोस्त और फिर सियासी दुश्मन बने पूर्व सांसद रंजन यादव ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात की है. वह पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती को अपना समर्थन दे सकते हैं.

लालू और तेजस्वी से मिले रंजन यादव (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी समीकरण भी बदलता दिख रहा है. आरजेडी चीफ लालू यादव बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जीत दिलाने के लिए लगातार दांव-पेंच चल रहे हैं. इसी बीच बुधवार रात को पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर जाकर भेंट की.

आरजेडी में शामिल होंगे रंजन यादव: 2009 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्रा सीट पर लालू यादव को शिकस्त देने वाले डॉ. रंजन प्रसाद यादव आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पाटलिपुत्रा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती को हैट्रिक हार को बचाने के लिए उनके पुराने साथी फिर से साथ आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव ने गरीबों-पिछड़ों, अकलियतों और बहुजन समाज के लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया.

Ranjan Yadav Met Lalu Yadav
लालू यादव से मिले रंजन यादव (ETV Bharat)

"आज लालू प्रसाद यादव जी से मिलने आए हैं. जितना गरीब और पिछड़े लोगों के लिए लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल ने काम किया है, अन्य लोगों ने नहीं किया है. आज बैठक होने जा रही है. फिर एक बार राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने जा रहा हूं."- डॉ. रंजन प्रसाद यादव, पूर्व सांसद, पाटलिपुत्र

मीसा भारती को मिलेगी मजबूती: लालू और रंजन यादव की मुलाकात से पाटलिपुत्रा से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती को फायदा होगा. इस सीट पर 2014 और 2019 में मीसा भारती को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव ने उनको दोनों बार हराया था. इस बार भी दोनों आमने-सामने हैं. ऐसे में रंजन यादव के समर्थन से मीसा भारती को बल मिलेगा.

Ranjan Yadav Met Lalu Yadav
रंजन यादव ने लालू यादव से मुलाकात की (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

'पुत्री मोह या पाटलिपुत्र से प्यार', आखिर बार-बार हार के बाद भी लालू यादव क्यों इसे नाक की लड़ाई मानते हैं, पढ़ें पूरा इतिहास और समीकरण - lok sabha election 2024

क्या है पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र की जनता के मन में, किन मुद्दों पर वोट देंगे मतदाता? - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD कैंडिडेट मीसा भारती का धनरूआ में जोरदार स्वागत, 21 बुलडोजर से बरसाए गए फूल - Lok Sabha Election 2024

रामकृपाल यादव का धनरुआ में रोड शो, गजब का दिखा उत्साह, बोले- 'कनफूकवा और झांसा देने वालों से दूर रहिए' - RAMKRIPAL YADAV ROAD SHOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.