ETV Bharat / state

रिमोट से चल रहे हैं सीएम, ERCP-यमुना को लेकर हांक रहे डींग, कोई पानी नहीं आने वाला : अशोक गहलोत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 2:29 PM IST

Ashok Gehlot Targets CM Bhajanlal
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

भरतपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम को रिमोट से चलने वाला सीएम कहा. साथ ही ईआरसीपी के एमओयू को सार्वजनिक करने का आग्रह किया.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

भरतपुर. 'ना मंत्रियों की चल रही है, ना मुख्यमंत्री की चल रही है. खुद मुख्यमंत्री रिमोट से चल रहे हैं. ईआरसीपी और यमुना के पानी को लेकर डींग हांक रहे हैं. कोई पानी नहीं आने वाला है.' यह बात शनिवार को भरतपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन अधिकार नहीं दिया जा रहा है. हम पर आरोप लगाते थे लेकिन अब राजस्थान रेप की राजधानी बन गया है. हर दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सरकार बने तीन माह हो गए. पता ही नहीं चल रहा सरकार कौन चला रहा है. मंत्री, अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री बन गए लेकिन अधिकार नहीं दिया जा रहा. मुख्यमंत्री रिमोट से चल रहे हैं. गहलोत ने कहा कि हम पर आरोप लगाते थे जबकि रेप की राजधानी तो राजस्थान अब बना है. हर दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. भरतपुर का मुख्यमंत्री है लेकिन कितनी अथॉरिटी वाला है, भरतपुर वाले खुद हतोत्साहित है.

गहलोत ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में गलत ब्लड चढ़ाने से युवक की मौत को लेकर कहा कि सरकार की खुद की कोई जिम्मेदारी नहीं है क्या ? वो अकेला बेटा था. अब उसके परिवार का क्या होगा. दो कर्मियों को एपीओ कर दिया, उससे क्या होता है. उसके परिवार के प्रति सरकार को जिम्मेदारी निभानी चाहिए. गहलोत ने कहा कि 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्र धरने पर बैठे हुए हैं. उनका क्या दोष था? राजीव गांधी नाम से दिक्कत है तो नाम बदल दो. उनको घर कैसे भेज सकते हो.

हम अधिकतर सीटें जीतेंगे : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर गहलोत ने कहा कि चुनावों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तैयारियों में जुटे हुए हैं. अच्छा माहौल है. युवाओं में उत्साह है. हम अधिकतर सीटें जीतेंगे. गहलोत ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ईआरसीपी और यमुना के पानी को लेकर डींगें हांक रहे हैं. कोई पानी नहीं आने वाला है यहां पर. ईआरसीपी को लेकर जो एमओयू किया गया है उसे गुप्त रखा जा रहा है. मीडिया तक को एमओयू की कॉपी नहीं दी जा रही.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम गहलोत पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल का पलटवार, कहा-2 महीने के कामकाज के साथ बहस करें

हमारी स्कीमों को कमजोर कर रहे : गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय की योजनाओं को कमजोर किया जा रहा है. चिरंजीवी योजना के तहत निजी अस्पतालों में उपचार नहीं हो पा रहा है. उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है. तीन महीने हो गए, नरेगा और वृद्धजन पेंशन का पेमेंट नहीं हो रहा. मेरा आग्रह है मुख्यमंत्री इन पर ध्यान दें. स्कीम किसी सरकार की नहीं होती वो जनता की सुविधा के लिए होती हैं. सरकार को इन पर ध्यान देना चाहिए और जनता को इनका लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करें. इससे उनकी सरकार की इमेज भी बनेगी.

इसे भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra : धौलपुर में राहुल की न्याय यात्रा आज से होगी शुरू, गहलोत और पायलट भी होंगे शामिल

5 साल ईमानदारी से काम करें सीएम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बयान बाजी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह भले आदमी है. यदि उनकी पार्टी उनको काम करने देगी, तो ये सभी बयानबाजी बंद हो जाएगी. गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि वो 5 साल सरकार चलाएं और ईमानदारी से काम करें. न्याय यात्रा पर सीएम भजनलाल शर्मा की बयानबाजी को लेकर गहलोत ने कहा कि ऊपर से आदेश आते हैं तो उनको सवाल करना ही पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.