ETV Bharat / state

गर्मी से ओपीडी में बढ़े मरीज, चिकित्सक की सलाह, ठंडा खाना खाने से बचें, साथ ही करें ये उपाय - food poisoning cases increased

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 3:49 PM IST

food poisoning cases increased in Dausa
गर्मी से ओपीडी में बढ़े मरीज

दौसा के जिला अस्पताल में गर्मी के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है. साथ ही फूड प्वाइजनिंग के मामले भी बढ़े हैं. चिकित्सक ने ठंडा खाना खाने से बचने की सलाह दी है.

दौसा. प्रदेश में मौसम के बदलाव के साथ ही अस्पतालों में वायरल खांसी, जुखाम और शादियों के सीजन के चलते फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. ऐसे में दौसा जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं निर्धारित समय पर अस्पताल में पहुंचने के लिए भी पाबंद किया है.

बता दें कि मौसम के बदलाव के चलते दौसा जिले में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग खांसी-जुखाम सहित अन्य वायरल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. जिसके चलते आम दिनों में अमूमन दौसा जिला अस्पताल की ओपीडी 2 हजार के करीब रहती थी. वहीं गर्मी शुरू होने के बाद अब ये आंकड़ा 3 हजार पहुंच गया है.

पढ़ें: गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट, यहां बारिश की संभावना - Indian Meteorological Department

धूप में घर से बाहर निकलने से पहले पानी जरूर पिएं: दौसा जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया ने बताया कि जिला अस्पताल में पहले ओपीडी 2 हजार के आसपास रहता था. लेकिन अभी शादियों का सीजन है. साथ ही क्षेत्र में गर्मी भी बढ़ी है. इस कारण अब ओपीडी का आंकड़ा 3 हजार तक पहुंच गया है. इसके लिए चिकित्सकों को मरीजों का इलाज करने के लिए निर्धारित समय पर अपनी सीट पर रहने के लिए पाबंद किया है.

साथ ही जांच के संसाधन और दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रहे. इसे सुनिश्चित किया गया है. इस दौरान पीएमओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया से अपील की है कि गर्मी बढ़ने से लोग वायरल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में बिना वजह धूप में घर से बाहर नहीं जाएं और घर से निकलते वक्त पानी पीकर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही खाने की चीजों को ढककर रखें. वहीं शुद्ध खानपान का ध्यान रखें.

पढ़ें: भीषण गर्मी के मौसम में जा सकती है पशुओं की जान, जानिए कैसै करें बचाव - UTILITY NEWS

सफेद कपड़ों का करें ज्यादा इस्तेमाल: जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर आरडी मीना ने बताया कि शादियों के सीजन के चलते उल्टी-दस्त के मरीज काफी आ रहे हैं. साथ ही खांसी-जुखाम भी फैल रहा है. ऐसे में लोग अधिकतर व्हाइट कपड़े पहनें. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि व्हाइट कपड़ों से सूर्य की किरणें ज्यादा परावर्तित होती हैं. जिसके कारण गर्मी का प्रकोप कम होता है. वहीं घर से बाहर निकलते समय सफेद तोलिया सिर पर रखकर निकलें. उन्होंने डार्क रंग के कपड़े नहीं पहनने की भी सलाह दी है. उनका कहना है कि डार्क रंग में सूर्य की किरणें सोखी जाती हैं. जिसके कारण गर्मी का प्रभाव अधिक रहता है.

पढ़ें: हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी, चिकित्सा विभाग तैयार करेगा ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम - Heat Wave Alert In Rajasthan

बढ़ रहे फूड प्वाइजनिंग के मरीज: डॉ मीना ने बताया कि गर्मियों में शादियों के सीजन में ठंडा खाना खाने से बचें. सुबह 4 की जग 2 चपाती ही खाएं. दही और छाछ का सेवन अधिक करें. गर्मियों के सीजन में शादियों में ताजा सब्जियों का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने दाल पकौड़ी को भी फूड प्वाइजनिंग का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने नारियल पानी और सादा पानी का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी. जिससे डिहाइड्रेसन से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.