ETV Bharat / state

दुर्ग भिलाई में ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं ! बगैर हेलमेट बाइक चालकों पर जुर्माना

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 4:21 PM IST

Bhilai traffic police गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद दुर्ग भिलाई में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरती है. भिलाई में बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया है. सिफारिश करने वालों की भी पुलिस नहीं सुन रही है.

two wheeler drivers without helmet
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन

एक्शन मोड में भिलाई ट्रैफिक पुलिस

भिलाई: भिलाई में हेलमेट के प्रति लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बीते दिन हुई बैठक में लापरवाह वाहन चालकों को अंतिम चेतावनी दी गई है. ऐसे में अनदेखी करना गुरुवार को दुपहिया वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस बगैर हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्रवाई कर रही है. सुबह से ही पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है.

बगैर हेलमेट वाले चालकों से वसूला जुर्माना: दरअसल, पुलिस ने फोरलेन सड़क और टाउनशिप के सेन्ट्रल एवेन्यू में विशेष अभियान चलाकर दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट गुजरने वालों को रोका और जुर्माना लगाया है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर गुरुवार से दुर्ग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और भिलाई टाउनशिप के सेन्ट्रल एवेन्यू में बिना हेलमेट वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. सुबह 10 बजे से ही चिन्हित जगहों पर पुलिस की टीम तैनात हो गई थी और बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले बाइ चालकों पर चालानी कार्रवाई किया जा रहा है. बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों से 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया और सख्त चेतावनी दी गई. नियम के तहत दुपहिया वाहन में तीन सवारी होने पर भी 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया.

बिना हेलमेट पर विशेष अभियान के लिए पुलिस ने 11 चेकिंग पाइंट बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. फोरलेन सड़क पर नेहरू नगर गुरुद्वारा से कुम्हारी टोल प्लाजा तक 7 तथा टाउनशिप के सेन्ट्रल एवेन्यू में 4 पाइंट बनाया गया. इसमें सुपेला थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा से नेहरू नगर चौक के बीच और कोसानाला के पास खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आईटीआई के पास, भिलाई-3 थाना क्षेत्र में जनता स्कूल मिडिल कट, सिरसा चौक से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के पास और चरोदा के जीआरपी चौकी के पास तथा कुम्हारी में टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. -सतीष ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी

ट्रैफिक पुलिस के सामने नहीं चलेगी बहानेबाजी: इससे पहले भी यातायात सप्ताह मनाते हुए दुर्ग पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट अपनाने के प्रति जागरुक किया था. बावजूद इसके गुरुवार को बहुत से दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के सड़क पर नजर आए. ‌हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ में आए कईं दुपहिया वाहन चालक पुलिस के सामने बहानेबाजी दिखाते हुए एक बार माफ करने का आग्रह करते देखे गए.

सिफारिश कराने वालों की भी नहीं सुन रही पुलिस: कुछ वाहन चालक पकड़ में आने के बाद बिना चालानी कार्रवाई के जाने देने के लिए मोबाइल पर सिफारिश तक करा रहे थे. लेकिन चेकिंग पाइंट पर तैनात पुलिस के अधिकारी और जवान फोन पर किसी से भी बात करने से इंकार करते हुए चालानी कार्रवाई करते नजर आए.

दरअसल, पिछले दिनों कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और एसएसपी राम गोपाल गर्ग की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों की बैठक में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय से पुलिस प्रशासन ने लोगों को अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हुए 1 फरवरी से विशेष अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

सावधान.... हेलमेट पहन लीजिए, नहीं तो लगेगा बड़ा झटका, 1 फरवरी से नियम होगा लागू
दुर्ग NSPCL पावर प्लांट में गैस से कर्मचारियों के बीमार पड़ने का मामला, पुलिस ने एफआईआर किया दर्ज
दुर्ग में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.