ETV Bharat / state

सावधान.... हेलमेट पहन लीजिए, नहीं तो लगेगा बड़ा झटका, 1 फरवरी से नियम होगा लागू

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 10:06 PM IST

सड़क हादसों के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने 1 फरवरी से सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सील बेल्ट लगाना अनिवार्य किया है. ऐसे नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

helmet mandatory in Durg
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बड़ा फैसला

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बड़ा फैसला

दुर्ग : जिले में सड़क हादसों से हो रहे मौत का अंकड़ा बढ़ता जा रहा है. लगातार हो रही मौत पर लगाम लगाने के लिए दुर्ग पुलिस अब फिर से सख्ती बरत रही है. ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है. साथ ही 1 फरवरी से पुलिस ने सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनना और चार पहिया वाहन चालकों को सील बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है. नियमों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बड़ा फैसला: दुर्ग में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयजित की गई. जिसमें दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी रामगोपाल गर्ग सहित अन्य अधिकारियों ने बढ़ते सड़क हादसों पर चर्चा की. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नेशनल हाईवे और सेंट्रल एवेन्यू पर बाइक चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य होगा. चौक-चौराहों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. साथ ही कोई भी जागरूक व्यक्ति बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों का वीडियो या फोटो यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भेजे सकेंगे. पुलिस वीडियो या फोटो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

दुर्ग के ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया, नेशनल हाईवे पर दुर्ग से रायपुर के बीच और सेंट्रल एवेन्यू पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत हेलमेट लगाना अनिवार्य किया गया है. इसको लेकर आज ट्रैफिक अधिकारियों का बैठक रखी गई थी. ट्रैफिक अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र में काम दे दिया गया है. बिना हेलमेट के दो पहिया चलने वाले पर कार्रवाई के साथ-साथ उनके घर चालान भी भेजा जाएगा.

हमारा मुख्य उद्देश्य है हेलमेट लगाकर लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके. लोगों से अपील करता हूं कि बाइक चलाने वाले जरूर हेलमेट लगाएं. हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है. - सतीश ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी, दुर्ग

क्यों बरती जा रही सख्ती? : दुर्ग में सड़क हादसों से हो रहे मौत का अंकड़ा थमता नहीं दिख रहा है. ज्यादातर हादसों में बाइक चालकों की मौत हो रही हैं. सभी मामलों में एक समानता यह देखने को मिली है कि हादसों में जान गंवाने वाले किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था. इसी तथ्य को देखते हुए अब नेशनल हाईवे पर दुर्ग से रायपुर के बीच और सेंट्रल एवेन्यू पर हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट भी लगानी होगी. 1 फरवरी से यह नियम लागू हो गया है. नियमों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर के मेधावी विद्यार्थी अंतरिक्ष केंद्र और IIT मद्रास का करेंगे दौरा
जांजगीर नैला नगर पालिका के उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निजी सहायक के घर पर आईटी का छापा, दस्तावेजों को खंगाला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.