ETV Bharat / state

जशपुर के मेधावी विद्यार्थी अंतरिक्ष केंद्र और IIT मद्रास का करेंगे दौरा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 4:25 PM IST

Jashpur Students on Educational Tour जशपुर के 43 मेधावी विद्यार्थियों को श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र और आईआईटी मद्रास का शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है. इस आठ दिन के दौरे से बच्चों को विज्ञान और अंतरिक्ष से जड़े कई पहलुओं को समझने का मौका मिलेगा.

Jashpur students Educational Tour
जशपुर के मेरिटोरियस स्टूडेंट्स का एजुकेशन टूर

जशपुर: जशपुर जिले के 43 मेधावी विद्यार्थियों को आंध्रप्रदेश के श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र का निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है. अंतरिक्ष केंद्र के साथ ही साथ आईआईटी मद्रास का भी विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण करेंगे. विद्यार्थियों को विज्ञान और अंतरिक्ष से जड़े कई पहलुओं को समझने का मौका मिले, इस उद्देश्य से यह शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है.

विधायक और कलेक्टर ने किया रवाना: बुधवार को जशपुर विधायक रायमुनि भगत और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने हरी झण्डी दिखाकर 43 विद्यार्थियों को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने सभी छात्रों को सुखद और सफल यात्रा के लिए शुभकामना दी है. 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कुल आठ दिन का यह शैक्षणिक भ्रमण का दौरा रहेगा.

रिसर्च के लिए प्रोत्साहित करना उद्देश्य: इस भ्रमण का उद्देश्य विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों तथा तकनीकी जानकारियों को सीखने और विद्यार्थियों को रिसर्च में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करना है. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में विद्यार्थी वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे. वहां अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों को समझने का उन्हें अवसर मिलेगा. आईआईटी मद्रास भ्रमण करने से निश्चित रूप से उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. इस शैक्षणिक भ्रमण में आईआईटी मद्रास, इसरो प्रोपल्शन कॉम्पलेक्स, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, चेन्नई के नजदीकी अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल हैं.

43 विद्यार्थियों का मेरिट बेसिस पर चयन: संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता के अनुसार, कुल 43 मेधावी विद्यार्थियों में 23 बालिकाएं एवं 20 बालकों का चयन किया गया है. 43 विद्यार्थियों का चयन उनकी कक्षा 10वीं में प्राप्त प्राप्तांकों के अनुसार मेरिट बेसिस पर किया गया है. इस दल में दो बच्चे विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के भी हैं, जो गणित संकाय से कक्षा 11वीं में अध्ययनरत हैं. इनमे से एक संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर की छात्रा हैं और दूसरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा की छात्रा हैं. दोनों ही छात्राएं भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं.

आवेदन करने का अवसर जशपुर जिले के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, अशासकीय अथवा अनुदान प्राप्त विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों को दिया गया था. भ्रमण में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया गया था. लिंक के माध्यम से कुल 106 मेधावी विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे. मेरिट क्रम में चयनित 43 विद्यार्थियों को जिला स्तर से शिक्षकों के दल के साथ चेन्नई के लिए रवाना किया गया है.

आरंग का बदला नाम, अब इस नाम से मिलेगी नई पहचान
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निजी सहायक के घर पर आईटी का छापा, दस्तावेजों को खंगाला
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का नवीनीकरण शुरु, जल्द नहीं कराया तो राशन हो जाएगा बंद, जानिए कब है आखिरी तारीख
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.