ETV Bharat / state

भिलाई नगर निगम की महिला पार्षद ने खोला मोर्चा, पानी की समस्या दूर ना होने पर आंदोलन - Bhilai Nagar Nigam

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 8:01 PM IST

Bhilai Nagar Nigam
महिला पार्षद ने निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

भिलाई नगर निगम के कोहका में पानी की समस्या से रहवासियों को जूझना पड़ रहा है. कई बार शिकायत के बाद हल होता ना देख अब पार्षद ने अपनी ही निगम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.कांग्रेस पार्षद ने पानी टंकी के नीचे रहवासियों के साथ धरना दिया. Water Crisis In Bhilai Nagar Nigam

भिलाई नगर निगम की महिला पार्षद ने खोला मोर्चा

भिलाई: गर्मी के शुरुआत में ही कोहका क्षेत्रवासियों को पानी की किल्लत होने लगी है. जिस भिलाई निगम को टैंकर मुक्त बनाने का सपना देखा गया था, उस निगम में आज भी कई क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कोहका पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 13 में पानी की समस्या पिछले 25 साल से बनी हुई है.कई बार रहवासियों ने पानी को लेकर आंदोलन भी किया.लेकिन आज तक पानी की समस्या का समाधान ना हो सका.

पार्षद ने दिया धरना : भिलाई नगर निगम में कांग्रेस के महापौर नीरज पाल हैं.निगम के 70 वार्डों में एक दर्जन से ज्यादा वार्डों में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है. वॉर्ड क्रमांक 13 की पार्षद अंजू सिन्हा भी इस बारे में लेकर काफी परेशान हैं.अंजू सिन्हा की माने तो गर्मी का मौसम आ चुका है,ऐसे में वॉर्ड वासियों को पानी की दिक्कत होने लगी है. निस्तारी के साथ वॉर्डवासियों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है.इसके विरोध में पार्षद ने रहवासियों के साथ पानी टंकी के नीचे धरना देना शुरु किया.

गर्मी से पहले ही सूखने लगे हैंडपंप : आपको बता दें कि अभी गर्मी पूरी तरह से शुरु नहीं हुई है.ऐसे में पानी की समस्या शुरु हो चुकी है.सरकार पानी को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है,लेकिन अभी तक योजनाओं का लाभ रहवासियों तक नहीं पहुंच रहा है. लोगों को गर्मी ने बेहाल कर रखा है. अप्रैल में ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियत कर पहुंच चुका है. भूमिगत जलस्तर गिरने से भी हैंडपंप सूख चुके हैं.साथ ही साथ तालाब और बोर भी सूखने की कगार पर हैं.ऐसे में इंसानों समेत मवेशियों को भी पानी की किल्लत हो रही है.

गरियाबंद के देवभोग में पानी की किल्लत,महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
भिलाई के सेक्टर 4 एरिया में भरभराकर गिरी पानी टंकी, बड़ा हादसा टला
Last Updated :Apr 8, 2024, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.