ETV Bharat / state

बेटे को बचाने के लिए बाप ने गंगा में लगाई छंलाग, दोनों डूबे, तलाश जारी - Father son drown in Ganga

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 7:13 PM IST

Updated : May 2, 2024, 7:39 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (सोर्स- SDRF)

उत्तराखंड के टिहरी जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बाप-बेटा गंगा की तेज लहरों में डूब गए हैं. दोनों की तलाश में SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं. हालांकि उनका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

देहरादून: टिहरी जिले में ऋषिकेश के पास गुरुवार दो मई को बड़ा हादसा हो गया. यहां शिवपुरी इलाके में गूलर के पास बाप-बेटे के गंगा में डूबने का मामला सामने आया हैं. SDRF की टीम दोनों की खोजबीन में लगी हुई है, लेकिन अभीतक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र के रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड 52 साल के संजय थापा अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में मालाकुंठी पुल के पास उनका परिवार रूक गया. इस दौरान संजय थापा का 23 साल का बेटा आशिष थापा गंगा ने नहाने चला गया.

बताया जा रहा है कि तभी गंगा में नहाते समय आशिष थापा तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूबने लगा. बेटे को डूबता देख संजय थापा ने भी गंगा में छलाग लगा दी, लेकिन वो भी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए और डूब गए. संजय थापा की पत्नी सरिता थापा और उनका दूसरा बेटा दिव्यऋषि भी उस वक्त वहीं मौजूद थे. दोनों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर शाम तक भी गंगा में डूबे बाप-बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया था. यदि अभी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया तो सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. ऋषिकेश के आसपास इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. पुलिस लगातार लोगों से अपील करती है कि गंगा में नहाते समय ज्यादा आगे न जाए, लेकिन पुलिस की अपील और चेतावनी को अनसुना कर कई बार लोग गंगा में नहाने के लिए काफी अंदर तक चले जाते है और जिस कारण वो कई बार हादसे का शिकार हो जाते है.

पढ़ें--

Last Updated :May 2, 2024, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.