ETV Bharat / state

मदद के लिए चिल्लाता रहा ड्राइवर और चली गई जान, यदि ऐसा होता तो नहीं होती अनहोनी - Kawardha Road Accident

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 4:52 PM IST

Driver crushed by tractor in Kukdur of Kawardha
ट्रैक्टर के नीचे दबकर ड्राइवर की मौत

कवर्धा के कुकदुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हुई है.इस मामले का दुखद पहलू ये है कि ड्राइवर को वक्त पर यदि मदद मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती.

कवर्धा : कुकदुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने के बाद ड्राइवर की दबकर मौत हो गई.जिस किसी ने इस घटना को देखा उसका दिल दहल गया.बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक को यदि समय पर मदद मिलती तो उसकी जान बच जाती.राहगीरों ने जब ट्रैक्टर के नीचे चालक को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला.लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

कैसे हुआ हादसा : बताया जा रहा है कि मृतक रामजी निवासी भड़गा गांव से खेत में काम करने जा रहा था. इसी दौरान क्रांति जलाशय के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ड्राइवर रामजी इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दब गया.इस दौरान घंटों तक रामजी मदद की गुहार लगाता रहा.लेकिन सड़क किनारे से गुजर रहे किसी ने भी उसकी आवाज नहीं सुनी.काफी समय बाद जब ट्रैक्टर का मालिक उसी रास्ते से गुजरा तो डैम के मुहाने पर ट्रैक्टर पलटा देखा.पास जाने पर देखा कि ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे फंसा है.

''एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.ट्रैक्टर के नीचे फंसने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक का नाम रामजी निवासी भड़गा है. रामजी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.मामले की जांच की जा रही है.'' व्यासनारायण त्रिपाठी, कुकदुर थाना प्रभारी

आपको बता दें कि सड़क नियमों का पालन नहीं करने पर कई तरह के हादसे होते हैं.लेकिन कई बार हादसे के बाद मदद नहीं मिलने से चोटिल व्यक्ति की मौत हो जाती है.कुकदुर थाना क्षेत्र में हुई ये घटना इसी का एक उदाहरण है.यदि समय रहते ड्राइवर तक मदद पहुंचती तो शायद रामजी की जान बच जाती.

जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक को ठगों ने बनाया हथियार, ये उपाए आपके खाते का रखेंगे ख्याल
10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान ! परीक्षा पास कराने मोबाइल पर आ रहे के फर्जी कॉल
Last Updated :Apr 1, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.