ETV Bharat / state

कोरबा में देवर-भाभी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Double suicide case in Korba

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 7:55 PM IST

Double suicide case in Korba: कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में एक युवक और एक युवती का शव फंदे से लटका मिला शव. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Double suicide case in Korba
कोरबा में देवर भाभी ने की खुदकुशी

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र पसान में गुरुवार को एक युवक और एक युवती का शव जंगल के पास एक पेड़ पर लटका पाया गया. जंगल में एक बच्ची ने दोनों के शव को सबसे पहले देखा और इसकी सूचना गांव वालों को दी. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में देवर-भाभी थे.

कोरबा में डबल सुसाइड :कोरबा में डबल सुसाइड की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि दोनों ही शादीशुदा थे. दोनों के ही बच्चे भी थे. मृतका का पति मजदूरी करता था. दोनों का ही शव एक ही पेड़ से लटका पाया गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. यही मौत की वजह रही होगी. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है.

गुरुवार सुबह दो लोगों के सुसाइड की सूचना मिली. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.- यूबीएस चौहान, एडिशनल एसपी, कोरबा

जांच के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण : इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने जानकारी दी कि पसान थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में चचेरे-देवर भाभी का शव पेड़ से लटका पाया गया. सबसे पहले इसे एक बच्ची ने देखा था. बच्ची ने इसकी सूचना अपने पिता को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

बिलासपुर में लापता युवक की तालाब में मिली लाश, सुसाइड नोट में प्रताड़ना का आरोप
बालोद में प्रेमी से मुलाकात के बाद प्रेमिका ने उसी के घर में दी जान
दुर्ग में चरित्र शंका में एक शख्स की हत्या, जेपी कॉलोनी में युवक ने की खुदकुशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.