ETV Bharat / state

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर तलब की र‍िपोर्ट, 48 घंटे में मांगा पूरा 'एक्‍शन प्‍लान' - Ghazipur landfill site fire case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:36 PM IST

GHAZIPUR LANDFILL SITE FIRE CASE
GHAZIPUR LANDFILL SITE FIRE CASE

Ghazipur landfill site fire case: गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है. पढ़ें पूरी खबर..

नई द‍िल्‍ली: पूर्वी द‍िल्‍ली की गाजीपुर लैंडफ‍िल साइट पर लगी आग को लेकर अब द‍िल्‍ली सरकार ने र‍िपोर्ट तलब की है. पर्यावरण व‍िभाग मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण एवं वन व‍िभाग के प्र‍िंस‍िपल सेक्रेटरी से साइट पर लगी आग की घटना के कारणों, उसको काबू करने के क‍िए जा रहे प्रयासों पर अगले 48 घंटे में ड‍िटेल्‍ड र‍िपोर्ट मांगी है. साथ ही भव‍िष्‍य में इस तरह की घटना न हो, इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

मंत्री की ओर से पर्यावरण व‍िभाग के प्र‍िंस‍िपल सेक्रेटरी से इस मामले पर भी र‍िपोर्ट देने को कहा है कि इस संबंध में पूर्व में द‍िए गए द‍िशा-न‍िर्देशों का अनुपालन क‍िस तरह से क‍िया गया. उन्होंने कहा कि रव‍िवार शाम के वक्‍त लैंडफ‍िल साइट में लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण आसपास का वातावरण प्रदूषित हुआ है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इससे पहले भी विभाग को इस तरह की घटनाओं को रोकने की दिशा में कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए थे. साथ ही तमाम एजेंस‍ियों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के ल‍िए गाइडलाइन जारी की थी.

यह भी पढ़ें: समाधान नहीं, मिली तो सिर्फ तारीख पर तारीख... जानिए क्यों दिल्ली में खत्म नहीं हो पा रहे 'कूड़े के पहाड़'!

अब ताजा घटना पर पर्यावरण मंत्री ने च‍िंता जताते हुए कहा क‍ि आग पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास क‍िए जा रहे हैं, ज‍िससे आगे आबोहवा खराब न हो. लोगों की स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के ल‍िहाज से जुड़े सभी अहम कदम उठाए जाएंगे. साथ ही गर्मी के मौसम में व‍िभाग की ओर से इस तरह की घटनाओं की रोकने के ल‍िए क‍िस तरह का एक्‍शन प्‍लान तैयार क‍िया जा रहा है, इस संबंध में व‍िस्‍तृत र‍िपोर्ट दी जाए.

गौरतलब है क‍ि गाजीपुर लैंडफ‍िल साइट पर रव‍िवार शाम करीब साढ़े 5 बजे कूड़े के पहाड़ में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी. इसकी सूचना म‍िलने के बाद द‍िल्‍ली नगर न‍िगम और फायर ब्र‍िगेड की गाड़‍ियां मौके पर रवाना हुई थीं. इसके बाद से आग को बुझाने की लगातार कोश‍िश की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: कई साल पहले भी ऐसे ही धधकी थी कूड़े में आग, फेल रहा 'एक्शन प्लान', पढ़िए- इनसाइड स्‍टोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.