ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 2:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

दिल्ली के चांदनी चौक से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल के नामांकन को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. हालांकि नामांकन से पहले उन्होंने दिल्ली में कोई रोड शो या चुनावी यात्रा नहीं की. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ऐसा प्रतित हो रहा है कि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.

उन्होंने कहा कि इसी लिए उन्होने अपना नामांकन भरने के दिन संसदीय क्षेत्र से नामांकन के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस में जाना तो दूर आज नामांकन पूर्व संसदीय क्षेत्र में आना भी जरूरी नहीं समझा. परामरागत रूप से देश ही नहीं दुनिया भर में चुनाव प्रत्याशी अपने नामांकन के दिन चुनाव क्षेत्र में एकत्र हो कर अपने समर्थकों की ताकत दिखा कर नामांकन करने जाते हैं पर आज अपना दसवां चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव में निश्चित हार को भांपते हुऐ नामांकन यात्रा निकालना तो दूर नामांकन की सुबह अपने चुनाव क्षेत्र के किसी मंदिर मस्जिद में जाना भी जरूरी नहीं समझा.

ये भी पढ़ें : नामांकन से पहले परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सोमनाथ भारती, रोड शो में बेटे ने पापा के लिए मांगे वोट

भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल की तरह जयप्रकाश अग्रवाल की भी पुरानी खानदानी हवेली पुरानी दिल्ली में है, पर आज अग्रवाल ने चुनाव यात्रा शुरू करना भी जरूरी नही समझा. क्योंकि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नही हैं. क्षेत्र के दस के दस आम आदमी पार्टी विधायक केवल दिखावे के लिए साथ हैं. आप विधायक जयप्रकाश अग्रवाल को जन समर्थन देने को तैयार नहीं है.

कपूर ने कहा है की विधानसभा चुनाव मात्र 7 माह दूर है. ऐसे में कोई भी आप विधायक यह नहीं चाहता कि कांग्रेस सांसद उनके ऊपर आये और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कोटे के टिकट का सवाल उठे. बता दें कि जयप्रकाश अग्रवाल लम्बे समय से अपने बेटे मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक से विधानसभा चुनाव लड़वाने की चाह रखते हैं, पर कांग्रेस ने उन्हें कभी उपकृत नहीं किया.

ये भी पढ़ें : अरुण रेड्डी की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर, अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में है आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.