ETV Bharat / state

कवर्धा में महिला की जंगल में इस हालत में मिली लाश, 10 दिन पहले अचानक घर से हो गई थी गायब - Kawardha police

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 11:38 AM IST

Updated : May 11, 2024, 11:46 AM IST

Dead Body Of Missing Woman कवर्धा में लापता महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला 10 दिन पहले अचानक घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. Kawardha Crime News

Kawardha police
कवर्धा में लापता महिला की लाश मिलने से सनसनी (ETV Bharat CG REPORTER)

कवर्धा: चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत शंभूपीपर गांव के जंगल में 10 दिनों से लापता महिला की लाश मिली है. लाश सड़ी गली अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Kawardha police
10 दिन से लापता थी महिला (ETV Bharat CG REPORTER)

लापता महिला की मिली लाश: मृतका का नाम संपतिया धुर्वे मध्यप्रदेश के मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. जो महीनेभर पहले इलाज कराने कबीरधाम जिले के लरबक्की गांव अपने मायके आई थी. इसी दौरान महिला 1 मई को अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों ने महिला की बहुत ढूंढा लेकिन कही उसका पता नहीं चला. जिसके बाद घरवालों ने तरेगांव थाना में महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई.

जंगल काटने गए लोगों ने देखी लाश: लगभग 10 दिन बाद शुक्रवार शाम को जंगल से लकड़ी काटकर लौट रहे ग्रामीणों को जंगल में दुर्गंध आने लगी. पास जाकर देखा तो जमीन में निर्वस्त्र महिला की सड़ी-गली अवस्था में लाश पड़ी हुई थी. लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए. सभी जंगल से जल्दी जल्दी निकले और गांव जाकर दूसरे लोगों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद ग्रामीण ने चिल्फी थाना पहुंच कर पुलिस को लाश की जानकारी दी.

कवर्धा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाई महिला की लाश: जंगल में लाश मिलने की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. आसपास थाने में गुमशुदा लोगों के साथ मिलान किया गया. जिसपर लाश की पहचान 10 दिनों से लापता महिला संपतिया धुर्वे 45 साल के रूप में हुई. परिजनों ने भी लाश के आसपास पड़े कपड़ों से महिला की पुष्टि की.

परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी के दौरान तरेगांव थाना में शिकायत की थी. महिला को मानसिक बीमार बताया है. इससे लगता है कि महिला भटककर जंगल पहुंची होगी और भूख प्यास से उसकी मौत हो गई. मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा.-उमाशंकर राठौर, चिल्फी थाना प्रभारी

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: एक तरफ पुलिस भूख प्यास से महिला की मौत की बात कह रही है तो परिजन मृतका के शरीर पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. देखना होगा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है.

सुसाइड नोट लिखकर पास्टर ने दी जान, 3 पर टॉर्चर का आरोप - Suicide note
कवर्धा में ननद के चक्कर में गई भाभी की जान, दामाद ने बेरहमी से दी मौत, लेकिन अब हुआ अरेस्ट - Kawardha Crime Cases
पति से झगड़े के बाद पत्थर से सिर कुचला, फिर आम पेड़ पर चढ़कर पत्नी ने की खुदकुशी, सालभर पहले हुई थी शादी - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
Last Updated : May 11, 2024, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.