ETV Bharat / state

वर्ष 2024-25 के लिए डीडीए ने पारित किया 8811 करोड़ का बजट, जानें किन-किन परियोजनाओं पर होगा खर्च

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 7, 2024, 10:50 PM IST

डीडीए ने पारित किया 8811 करोड़ का बजट
डीडीए ने पारित किया 8811 करोड़ का बजट

DDA Annual Budget: वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 8811 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है. वहीं, डीडीए ने अपना राजस्व लक्ष्य 9182 करोड़ रुपए रखा है.

नई दिल्लीः दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 2024-25 के लिए 8811 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट को मंजूरी दे दी. यह राशि केंद्र सरकार के पूंजीगत व्यय के वार्षिक आवंटन का लगभग 61 प्रतिशत होता है. पिछले वर्ष डीडीए की कुल प्राप्तियां 4392 करोड़ रुपए की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में 75 प्रतिशत के भारी उछाल के साथ 7696 करोड़ रुपए हो गई. बैठक की अध्यक्षता LG वीके सक्सेना ने की.

अगले वर्ष के अनुमानों में डीडीए ने अपना राजस्व लक्ष्य 9182 करोड़ रुपए आंका है, जो चालू वर्ष से लगभग 19 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. इसी प्रकार डीडीए ने चालू वित्तीय वर्ष में बड़े पैमाने पर विकासात्मक गतिविधियों के कारण 8804 करोड़ की राशि खर्च की, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 69 प्रतिशत की वृद्धि है. पिछले वर्ष व्यय 5189 करोड़ रुपये था. अगले वर्ष, डीडीए ने व्यय को चालू वर्ष के समान स्तर पर रखने का लक्ष्य रखा है.

नागरिक बुनियादी ढांचे पर रखरखाव व्यय के आवंटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि दिवाली विशेष आवास योजना की सफलता डीडीए के सामान्य विकास खाते (जीडीए) के बजट आंकड़ों में परिलक्षित होती है, जिसमें रूपये के अधिशेष होने की उम्मीद है. आरई 2023-24 के अनुसार 262 करोड़ और बजट अनुमान 2024-25 में 2145 करोड़ है. दस साल बाद यह पहली बार है कि डीडीए का जीडीए सरप्लस में होगा.

उपराज्यपाल ने कहा कि प्राधिकरण अगले वित्तीय वर्ष के दौरान कई विकासात्मक परियोजनाएं शुरू करेगा, जो बेहतर आवास और राजधानी की विरासत की बहाली व संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेंगी. इन परियोजनाओं के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित व्यय का वित्तपोषण राजस्व से किया जाएगा, जिसका अनुमान 9182 करोड़ रूपये है.

बजट में व्यय प्रस्तावों की मुख्य बातें:

  1. 1ए) नागरिक बुनियादी ढांचे, भूमि और भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 3460 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से नरेला, द्वारका, रोहिणी और अन्य उप शहरों में भूमि के खाली हिस्से में सड़कें, सीवरेज, पानी की आपूर्ति, बिजली लाइनें, जल निकासी, सौंदर्यीकरण, सौंदर्य उन्नयन और सड़कों का निर्माण शामिल है.
  2. परिवहन: यूईआर-II के निर्माण कार्य की परियोजना लागत रुपए. 6421 करोड़ रुपए (केवल दिल्ली हिस्से के लिए) का काम तेजी से पूरा होने वाला है. निष्पादन की तेज गति को देखते हुए 2023-24 के लिए आवंटन 920 करोड़ से बढ़ाकर 1590 करोड़. रुपए का प्रावधान किया गया है. बजट अनुमान 2024-25 में परियोजना को पूरा करने के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसी तरह 2023-24 में दिल्ली मेट्रो परियोजनाओं के चौथे चरण के लिए आवंटन 350 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 390 करोड़ रुपए कर दिया गया है. बजट अनुमान 2024-25 में 275 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  3. मैदानगढ़ी में सार्क विश्वविद्यालय और सीएपीएफआईएमएस (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान) को छतरपुर रोड से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण प्राथमिकता पर किया जा रहा है. बीई 2024-25 और आरई 2023-24 में क्रमशः 100 करोड़ और 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
  4. मल्टीलेवल कार पार्किंग, नेहरू प्लेस और भीकाजी कामा पैलेस में एक-एक पर काम चल रहा है. इसके अलावा नेताजी सुभाष प्लेस में एक और मल्टी-लेवल कार पार्किंग प्रस्तावित है. इसके लिए बजट अनुमान 2024-25 में 70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  5. दिल्ली ग्रामोदय अभियान: दिसंबर 2023 में एलजी ने 959 करोड़ (लगभग) के फंड का उपयोग करके हाल ही में शहरीकृत गांवों में आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने और बनाने के समग्र उद्देश्य के साथ दिल्ली ग्रामोदय अभियान (डीजीए) लॉन्च किया. यह पैसा राजस्व विभाग से डीडीए को हस्तांतरित किया गया. बीई 2024-25 और आरई 2023-24 में क्रमशः 600 करोड़ और 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
  6. तूफानी जल निकास: किराड़ी ट्रंक ड्रेन, द्वारका में स्टॉर्म वॉटर चैनल नंबर 2 और 5, द्वारका सेक्टर-8 में स्टॉर्म वॉटर ड्रेन, रानी खेड़ा से सेक्टर 40, रोहिणी तक स्टॉर्म वॉटर ड्रेन के लिए बीई 2024-25 और आरई 2023-24 में क्रमशः 165 करोड़ और 267 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इससे यमुना नदी के प्रदूषण, जल भराव/बाढ़, भूजल के प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी. यह नालों के किनारे और जल निकायों के निर्माण के माध्यम से चार्ज करने में सक्षम होगा और पार्कों की सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करेगा.
  7. स्वच्छ और हरित दिल्ली की दिशा में प्रकृति के करीब सार्वजनिक स्थानों के निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. विकासकर्ताओं के माध्यम से दिल्ली के निवासियों को यमुना रिवरफ्रंट, विशाल पार्कों और विरासत संरचनाओं से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.