ETV Bharat / state

किशोरी को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, पनाह देने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज - Pauri Minor Girl Abscond

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 12:23 PM IST

Pauri Minor Girl Abscond पौड़ी में किशोरी को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है. जबकि, किशोरी को भी बरामद कर चुकी है, लेकिन किशोरी को भगाने में मदद और शरण देने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Pauri Minor Girl Abscond
किशोरी भगाने का मामला (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

श्रीनगर: पौड़ी जिले में एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग और उसके पिता समेत उन्हें पनाह देने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि, किशोरी को हरिद्वार से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, आरोपी नाबालिग को न्यायालय किशोर बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है. उधर, आरोपी को पनाह देने वाले लोग फिलहाल फरार चल रहे हैं. जिनकी खोजबीन पुलिस कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीती 8 मई को पौड़ी निवासी एक शख्स ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 15 साल की बेटी को कोई अज्ञात युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है. जिस संबंध में पौड़ी कोतवाली में 27/24 धारा 363 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके बाद मामले में जांच करते हुए उपनिरीक्षक संजीव ममगाईं और उनकी टीम ने पौडी के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जब सिलसिलेवार जानकारी जुटाई तो किशोरी को कोई हरिद्वार की तरफ ले जाता दिखा.

ऐसे में पुलिस की टीम मोबाइल एडीआर के जरिए हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंची. जहां आरोपी के कब्जे से किशोरी को सकुशल छुड़ाया गया है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया गया. किशोरी को भगाने वाला आरोपी भी नाबालिग निकला. ऐसे में उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. उप निरीक्षक संजीव ममगाईं ने बताया कि मामले में आरोपी के पिता और उसे शरण देने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी आरोपी के पिता और उसे शरण देने लोग फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.