ETV Bharat / state

सुनकर चौंक जाएंगे! यहां मनुष्यों ही नहीं गायों की भी बनती है कुंडली, जानिए इसके पीछे का दिलचस्प कारण

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 6:13 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 12:17 PM IST

गया में गाय की कुंडली
गया में गाय की कुंडली

Cows Horoscope: जब कोई इंसान का बच्चा जन्म लेता है, तो कई लोग उसकी कुंडली बनवाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर की कुंडली के बारे में सुना है. भले ही ये आपको सुनने में अटपटा लगे, मगर ये बिलकुल सच है. गया में जब गाय का बछड़ा जन्म लेता है, तो पंडित आकर उसकी कुंडली बनाते हैं. जानिए इसके पीछे का कारण क्या है?

देखें वीडियो

गया: मनुष्य ही नहीं बल्कि गायों की भी कुंडलियां बनती हैं. सुनने में यह थोड़ा अनोखा जरूर लग रहा है, लेकिन यह 100 फीसदी सच है. गया के बोधगया अंतर्गत मटिहानी में गिर गायों की गौशाला है. यहां जब बछड़े का जन्म होता है, तो सबसे पहले उनकी कुंडलियां बनाई जाती है. गिर गायों की कुंडलियां बनाने के पीछे का कारण धार्मिक और उनके पंचगव्य औषधि से जुड़ा है.

गुजरात के सौराष्ट्र से लाए थे दो गिर गाय: गया के मटिहानी के बृजेंद्र कुमार चौबे 8-10 साल पहले गुजरात के सौराष्ट्र से दो गिर गाय लाए थे. इसके बाद उन्हें गिर गाय की महत्ता इस कदर भायी कि उन्होंने फिर दो गायें लाई. गुजरात के गिर के जंगलों में पाए जाने वाले भारतीय नस्ल के सबसे प्राचीन गायों में गिने जाने वाले गिर गाय की संख्या बृजेन्द्र कुमार चौबे के गौशाला में 100 से पार कर गई है. इनके गौशाला में बछड़े मिलाकर डेढ़ सौ गाय हैं.

गया में गिर गाय गौशाला
गया में गिर गाय गौशाला

''गिर गायों की कुंडलियां तैयार की जाती हैं. हमारे यहां गायों की कुंडलियां हैं. सभी का नाम भी रखा गया हैं. सभी के नाम देवी-देवताओं के नाम पर ही रखा है, इनमें राधा, सीता, देवकी, गंगा, भागीरथी, पार्वती समेत अन्य नाम शामिल हैं.'' - बृजेंद्र कुमार चौबे, पशुपालक

गाय की कुंडली बनाने की पहली वजह: उन्होंने बताया कि गिर गायों की कुंडलियां तैयार करने का पहला मुख्य उद्देश्य उनके नक्षत्र को जानना होता है. समुद्र मंथन के समय मां लक्ष्मी, जिस नक्षत्र में गाय के साथ आई थी. उस नक्षत्र में गिर गाय जन्म ले, तो वह मंदिर में रखने योग्य होती है. नंदी रूप में खोजने के लिए यह एक प्रयास के रूप में होता है.

गाय की कुंडली
गाय की कुंडली

नक्षत्र कुंडली के आधार पर बनती है औषधी: वहीं, दूसरा कारण मरीजों पर गिर गाय के पंचगव्य के चमत्कार को लेकर है. मरीजों के लिए औषधीय पंचगव्य बनाए जाते हैं. इन गायों के नक्षत्र, कुंडली के आधार पर तैयार किए जाते हैं. नक्षत्र कुंडली के आधार पर ही औषधीय पंचगव्य बनाया जाता है और मरीज के अनुसार दिए जाते हैं. वहीं गिर गाय ऑक्सीजन छोड़ती है, वह जहां होती है, वहां के वातावरण में प्लस 23 ऑक्सीजन होता है.

भारतीय नस्ल की सबसे प्राचीन है गिर गाय: दरअसल गिर गाय भारतीय नस्ल की सबसे प्राचीन गायों में आती है. इसके दूध, घी, छाछ, गोबर, गोमूत्र से औषधि बनता है. गिर गाय का दूध पीने वाले को सेहत संबंधी काफी लाभ होते हैं. प्राचीन काल से ही कहा जाता है कि गिर गाय का दूध अमृत समान होता है. गिर गाय को खाने के लिए भूसे में मिलाकर अश्वगंधा और मूसली समेत अन्य सामग्री देते हैं.

भारतीय नस्ल की सबसे प्राचीन गिर गाय
भारतीय नस्ल की सबसे प्राचीन गिर गाय

2 गाय से 150 पहुंची संख्या: बृजेंद्र कुमार चौबे डॉ बीआर अंबेडकर विद एजुकेशन कॉलेज चलाते हैं. इनकी गौशाला में फिलहाल में 150 बछड़े गायें हैं. गिर गाय की संख्या इनकी गौशाला में दिन-ब-दिन लगातार बढ़ती जा रही है. जब यह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे, तो एक स्थान पर उन्होंने गिर गाय की नस्ल देखी थी, तो काफी प्रभावित हुए थे. इसके बाद वे 8-10 साल पहले उन्होंने दो गिर गाय लाए और फिर अब इसकी संख्या डेढ़ सौ तक पहुंच चुकी है.

गिर गाय के अनेक फायदे : पशु चिकित्सा विशेषज्ञ अरविंद कुमार ने बताया कि ''गिर गाय गुजरात की देसी नस्ल है, यह लाल रंग का होता है. गिर गाय का दूध A2 श्रेणी का है. इसमें प्रोलाइन मिलता है. प्रोलाइन दिमाग को तेज करता है, न्यूरो, ऑटिज्म की बीमारियों से बचाता है. बीपी कंट्रोल रहता है, कोलेस्ट्रॉल कम करता है, बीपी कंट्रोल रहता है.''

गया में गिर गाय की बनाई जाती है कुंडली
गया में गिर गाय की बनाई जाती है कुंडली

पागलपन को भी दूर करता है गिर गाय का घी: फिलहाल बृजेंद्र कुमार चौबे की गौशाला में गिर गायों के घी 3 हजार रुपए किलो बिकते हैं. बड़ी बात यह है कि औषधीय घी 64 तरह के बनते हैं, लेकिन गौशाला में 10 से 12 प्रकार के घी औषधीय रूप में तैयार हो रहे हैं. वहीं सामान्य घी 3 हजार रुपए किलो यहां मिलते हैं, जो गिर गाय के होते हैं. बृजेंद्र कुमार चौबे कहते हैं, कि गिर गाय का औषधीय घी पागलपन तक को दूर कर देता है.

10 किलो दूध देती है एक गाय: उन्होंने बताया कि एक गिर गाय 10 किलो दूध देती है. दूध में अमीनो एसिड समेत कई तत्व पाए जाते हैं. गिर गाय का दूध काफी फायदेमंद होता है. फिलहाल 120 रूपए किलो इसे बेचते हैं. अभी 30 से 40 गए गिर गाय दूध देती है. 300 से 400 किलोग्राम रोज दूध होता है, लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है, जिसके कारण पूरा दूध नहीं बिक पाता है.

"गिर गाय के दूध में 20 तरह के अमीनो एसिड, 25 तरह के खनिज तत्व फास्फोरस, नाइट्रोजन, शर्करा पोषक आदि पाए जाते हैं. गिर गाय का दूध पीने से इसे संपूर्ण आहार भी माना जाता है. गिर गाय के दूध में वे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को होने वाले विकारों-रोगों से बचाता है."- बृजेंद्र कुमार चौबे, गौशाला संचालक

ये भी पढ़ें : मुनाफे का कारोबार गिर गाय.. जिसके दूध से बढ़ती है इम्युनिटी.. जानिए इस देसी नस्ल के फायदे

ये भी पढ़ें : देश में गिर प्रजाति की गाय की पहली क्लोन बछिया गंगा का जन्म, NDRI करनाल के वैज्ञानिकों ने किया कमाल

ये भी पढ़ें : गौ रक्षा हमारा परम धर्म: गीर गाय की सेवा के लिए शुरू की नायाब पहल, मेंबरशिप लेने वालों को दूध-घी फ्री

Last Updated :Mar 7, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.