ETV Bharat / state

बिजली-पानी की बढ़ी दरों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन,कहा-चुनाव के बाद जनता का शोषण कर रही सरकार - congress protest in haridwar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 7:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

congress workers protest in haridwar हरिद्वार में बिजली पानी की दरों में हुई वृद्धि के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार पर आम लोगों को कर्ज में डालने का आरोप लगाया है.

बिजली-पानी की बढ़ी दरों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

हरिद्वार: बिजली और पानी की दरों में वृद्धि करने पर आज श्रीराम चौक ज्वालापुर में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली-पानी की दरें बढ़ाकर जनता का शोषण कर रही है.

भाजपा सरकार का आम जन से नहीं कोई सरोकार: महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार समय-समय पर बिजली और पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है. भाजपा सरकार को आम जन से कोई सरोकार नहीं है. महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई और उत्तराखंड भाजपा सरकार बिजली और पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को कर्ज में डूबने का काम कर रही है.

भाजपा ने जनता की कमर तोड़ने का किया काम: वहीं, निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि भाजपा सरकार की दोहरी मानसिकता का पता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चुनाव में आम आदमी को एक तरफ राहत देने की बात की जाती है, तो दूसरी ओर चुनाव खत्म होने के बाद बिजली के दामों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार का जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा सरकार ने पिछले ही साल बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फरमान सुनाया था. प्रदेश सरकार में दोबारा लगभग 7 प्रतिशत बिजली के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 30, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.