ETV Bharat / state

मोदी की गारंटी के साथ प्रगति पथ पर बढ़ेगा नारायणपुर, सीएम साय ने करोड़ों के विकास कार्यों का दिया तोहफा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 4:26 PM IST

CM Vishnudev Sai छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय एक दिवसीय दौरे पर नारायणपुर पहुंचे थे.जहां उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया.स्वागत के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने नारायणपुर को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी.

CM Vishnudev Sai
सीएम साय ने करोड़ों के विकास कार्यों का दिया तोहफा

नारायणपुर : सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर के नारायणपुर में सौगातों की झड़ी लगाई.अपने एक दिवसीय दौरे में विष्णुदेव साय ने 108 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है.इसमें से 22 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से नए कामों का लोकार्पण हुआ है.वहीं 86 करोड़ 12 लाख रुपए के काम क्षेत्र के विकास में खर्च किए जाएंगे.

कहां पर कितने विकास कार्य ?: नारायणपुर में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 01 करोड़ 28 लाख रुपए से 7 विकास कार्य होंगे.वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 4 करोड़ 61 लाख रुपए से 09 सोलर आधारित नल जल योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के लिए 20 लाख रुपए की लागत से सर्व कुर्मी क्षत्रीय समाज भवन, जनपद पंचायत ओरछा के अंतर्गत साढ़े 6 लाख रुपए लागत के 03 कार्य,जनपद पंचायत नारायणपुर के अंतर्गत 75 लाख रुपए लागत के 04 कार्य, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 01 करोड़ 94 लाख रुपए लागत के 04 कार्य और क्रेडा की मदद से 13 करोड़ 82 लाख रुपए लागत से स्थापित 88 सोलर ड्यूल पम्प जनता को भेंट किए जाएंगे.

पारंपरिक तरीके से किया गया सीएम का स्वागत : इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नारायणपुर जिले में प्रथम आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने नगर पालिका परिषद चौक में माला और पारम्परिक अबूझमाड़िया पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.इस दौरान सीएम साय को लकड़ी का हल भेंटकर उनका सम्मान किया गया.जिसके बाद सीएम साय ने सभी का आभार जताया.इस अवसर पर वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमित कुमार, कलेक्टर विपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक पुष्कर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी.

कोरिया में झुमका जल महोत्सव,जानिए क्या रहेगा खास ?
जांजगीर नैला नगर पालिका के उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
जशपुर के मेधावी विद्यार्थी अंतरिक्ष केंद्र और IIT मद्रास का करेंगे दौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.