ETV Bharat / state

महिलाओं ने गाया 'सीएम आए अंगने', मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी को दी 205 करोड़ की सौगात

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 6:28 PM IST

First Adarsh Gram Sukh Aashray Parisar: हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत प्रदेश में पहला आदर्श ग्राम सुख आश्रय परिसर करीब 92 करोड़ की लागत से बनेगा. सीएम ने इसकी आधारशिला ज्वालामुखी में रख दी है.

CM Sukhvinder Sukhu in Jwalamukhi
CM Sukhvinder Sukhu in Jwalamukhi

ज्वालामुखी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. अपने एक दिन के दौरे पर मुख्यमंत्री जैसे ही ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के लुथान पहुंचे तो महिलाओं ने खास अंदाज में मुख्यमंत्री का स्वागत किया. महिलाओं ने ढोलक की धुन पर लोकल बोली में स्वागत गीत गाए. इस दौरान मुख्यमंत्री भी वहां बैठ गए, उनके साथ कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल और यादविंदर गोमा, विधायक संजय रतन भी मौजूद थे. महिलाओं द्वारा किए पारंपरिक स्वागत से मुख्यमंत्री भी गदगद नजर आए, सीएम ने अपने X हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है.

"ज्वालामुखी विधानसभा के लुथान पहुंचने पर वहां की माताओं-बहनों द्वारा स्वागत का ये अनूठा ढंग दिल को छू गया. आज ज्वालामुखी विधानसभा की जनता को करोड़ों रूपये की विकासात्मक योजनाएं समर्पित कीं. सभी माताओं-बहनों को इस आत्मीय स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद"- सीएम सुक्खू की X पोस्ट

सीएम ने दी 205 करोड़ की सौगात

इस एक दिन के दौरे में उन्होंने क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देते हुए विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें प्रदेश का पहला सुख-आश्रय आदर्श ग्राम परिसर भी शामिल है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने ज्वालामुखी में लगभग 205 करोड़ की लागत की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में 38.17 करोड़ की उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं के जलस्रोत स्तर पर सुधार और संवर्धन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही 5.50 करोड़ रुपये से बने ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन भवन, 2.13 करोड़ में तैयार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन और 14.35 करोड़ रुपये से विवाह भवन सह मन्दिर ट्रस्ट पार्किंग का लोकार्पण किया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का ज्वालामुखी दौरा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का ज्वालामुखी दौरा

पहला सुख आश्रय आदर्श ग्राम परिसर

सीएम सुक्खू ने ज्वालामुखी के लुथान में प्रदेश के पहले सुख आश्रय आदर्श ग्राम परिसर का शिलान्यास भी किया है. ये ग्राम परिसर सुक्खू सरकार की महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत बनाया जाएगा. जिसे बनाने में 92.38 करोड़ रुपये की लागत आएगी. गौरतलब है कि सुखाश्रय योजना के तहत हिमाचल सरकार प्रदेश के अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा दिया है. इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के पढ़ाई से लेकर जेब खर्च और पढ़ाई से लेकर रहने के लिए घर तक का इंतजाम सरकार करेगी.

"हमारी सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए कई पहल की हैं. सुख आश्र्य आद्रश ग्राम परिसर इन्हीं में से एक है. लुथान में स्थापित होने वाले इस परिसर में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों को आवास की बेहतरीन सुविधा मिलेगी."- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला

सुख-आश्रय आदर्श ग्राम परिसर की आधारशिला रखने के साथ ही मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए 27.30 करोड़ रुपये से एचपी शिवा परियोजना के तहत सिंचाई सुविधा, 5.91 करोड़ रुपये से बनने वाले सात नलकूप, 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी राजकीय डिग्री कॉलेज में 7.82 करोड़ की लागत के मल्टीपर्पज हॉल, 4.18 करोड़ रुपये लागत के खारा-नाला तटीयकरण और 2.5 करोड़ रुपये से बनने वाले जल शक्ति विभाग के निरीक्षण हट का शिलान्यास भी किया.

मुख्यमंत्री ने सुनी समस्याएं

इस दौरान मुख्यमंत्री ज्वालामुखी विधानसभा के अंब पठियार भी पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके जल्द समाधान के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार का 'सरकार के गांव के द्वार' कार्यक्रम बहुत ही कारगर साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब अनाथ बच्चे होंगे 'Children Of The State', सुक्खू सरकार देगी ये सारी सुविधाएं

ये भी पढ़ें: गरीब बच्चों का भविष्य संवार रही टीचर होम कमेटी, अब तक 3 हजार छात्रों को मिली निशुल्क कोचिंग की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.