ETV Bharat / state

बसपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, देखिए कौन कहां से मैदान में - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 10:53 PM IST

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024

उत्तर प्रदेश के बाद बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में भी अकेले चुनाव लड़ रही है बसपा ने प्रदेश की सभी 25 संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जारी की इसके बाद स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरे बड़े दल के रूप में बसपा राजस्थान में चुनौती देगी.

जयपुर. बहुजन समाज पार्टी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर 2024 का आम चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने इस बारे में गुरुवार 4 अप्रैल को तस्वीर साफ की है. बसपा के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

बसपा ने गंगानगर से देवकरण नायक, बीकानेर से खेताराम, चूरू से दई राम, झुंझुनू से बंशीधर नरनोलिया, सीकर से अमरचंद चौधरी, जयपुर ग्रामीण से हनुमान सहाय , जयपुर से राजेश तंवर, अलवर से फजल हुसैन, भरतपुर से अंजिला, करौली-धौलपुर से विक्रम सिंह, दौसा से सोनू धानका, सवाई माधोपुर से प्रहलाद सैनी, अजमेर से रामदेव गुर्जर, नागौर से गजेंद्र सिंह राठौड़, पाली से महेंद्र रेगर, जोधपुर से मंजू देवी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बाड़मेर से लीलाराम, जालौर-सिरोही से लाल सिंह राठौड़, उदयपुर से दलपतराम गरासिया, बांसवाड़ा से दिलीप कुमार मीणा, चित्तौड़गढ़ से राधेश्याम मेघवाल, राजसमंद से रामकिशन भादू, भीलवाड़ा से रामेश्वर बैरवा, कोटा बूंदी से धनराज यादव और झालावाड़- बारां से चंद्र सिंह किराड़ को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
बसपा ने सभी 25 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें-बसपा प्रत्याशी अंजिला ने भरा नामांकन, बोलीं- अन्य प्रत्याशियों से ज्यादा शिक्षित, जनता मुझे मौका दे - Lok Sabha Elections 2024

विधानसभा चुनाव में मिले थे 1.82 फीसदी वोट : 2018 में जहां राजस्थान में 6 बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आए थे, वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में दो सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी. इस दौरान चूरू से सादुलपुर मनोज न्यांगली और धौलपुर के बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर जीत कर विधानसभा तक पहुंचे थे. गौरतलब है कि प्रदेश के दलित वर्ग में बसपा का वोट बैंक मजबूत माना जाता है. लिया जा इन लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस की रणनीति का माजरा बिगाड़ सकते हैं.

Last Updated :Apr 4, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.