भरतपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मंगलवार को भरतपुर लोकसभा सीट से बसपा की ओर से प्रत्याशी अंजिला जाटव ने अपना नामांकन दाखिल किया. अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के बाद अंजिला ने कहा कि वो इंजीनियर हैं और अन्य प्रत्याशियों से ज्यादा शिक्षित हैं, इसलिए जनता उन्हें चुनकर सेवा का मौका दें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीब लोगों को बेहतर शिक्षा, पीने व सिंचाई के पानी की जरूरत है. क्षेत्र विकास में भी पिछड़ा हुआ है, यदि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो क्षेत्र में शिक्षा, पानी और विकास के साथ ही नई फैक्ट्रियां लाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा.
अंजिला ने कहा कि भरतपुर क्षेत्र अभी भी बहुत पिछड़ा हुआ है. इसे आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा पर जोर देना है. पीने और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बहुत कम है, इसलिए पानी भी लेकर आना है. रोड कनेक्टिविटी भी बेहतर करने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को और अच्छा करने की जरूरत है. साथ ही दिल्ली से कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाए तो लोगों का दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नई फैक्ट्रियां लाने की जरूरत है, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके.
दोनों प्रत्याशियों से ज्यादा काबिल और शिक्षित: जाटव ने कहा कि जनता से गुजारिश है कि 'इस बार वो अपनी सोच बदलें और मुझे मौका दें. मैं यहीं से पढ़ी हूं. यहां की समस्याओं को ज्यादा बेहतर तरीके से समझती हूं. मैं दोनों प्रत्याशियों से खुद को ज्यादा काबिल और शिक्षित समझती हूं.' अंजिला ने कहा कि वो अपने देश और क्षेत्र के लिए योगदान देना चाहती हैं, इसीलिए राजनीति में आई हैं. क्षेत्र के गरीब और सभी वर्गों के लिए कुछ करना चाहती हैं. जब गुजरात में 24 घंटे बिजली आ सकती है तो राजस्थान में क्यों नहीं? यहां पर भी नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां के मेवात के युवा क्राइम की तरफ मुड़ रहे हैं. उन्हें भी सही दिशा देने की जरूरत है.