ETV Bharat / state

दून अस्पताल में ब्लड सैंपल लेकर लैब तक नहीं लगानी पड़ेगी दौड़! न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम पर हो रहा काम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 10:39 PM IST

Pneumatic Tube System in Doon Hospital राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आईपीडी, इमरजेंसी और ओटी ब्लॉक से मरीजों के खून के नमूने पैथोलॉजी लैब में भेजने में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी. क्योंकि, अब ब्लड सैंपल न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम से भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बकायदा पूरे अस्पताल परिसर में वैक्यूम तकनीक को अमलीजामा पहनाने के लिए पाइप लगाए गए हैं.

Government Doon Medical College Hospital
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना का बयान

देहरादूनः अब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज और उनके तीमारदारों को ब्लड सैंपल पैथोलॉजी लैब तक पहुंचाने के लिए इधर-उधर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. क्योंकि, अब न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम से ब्लड सैंपल एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक भेजे जा सकेंगे. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो इसका प्रारंभिक ट्रायल शुरू हो चुका है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो मरीजों और उनके परिजनों को ब्लड सैंपल पैथोलॉजी लैब तक पहुंचाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इससे समय की बचत होने के साथ ही मेडिकल स्टाफ को एक से दूसरी इमारत की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

ब्लड सैंपल लेकर वार्ड बॉय या तीमारदारों को नहीं लगाने पड़ेगी लैब की दौड़: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना का कहना है कि इमरजेंसी हो या फिर रात में आने वाले मरीजों के ब्लड सैंपल, इस तकनीक के माध्यम से पैथोलॉजी लैब तक तक पहुंचाए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले वार्ड बॉय और मरीजों के तीमारदारों के माध्यम से खून के नमूने लैब तक पहुंचाए जाते थे, लेकिन इस तकनीक के आने के बाद इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस तरह से पैथोलॉजी लैब तक पहुंचेगा ब्लड सैंपल: जैसे ही वार्डों, इमरजेंसी, ओटी और आईसीयू में भर्ती किसी भी मरीज का ब्लड सैंपल लेना होगा तो उस सैंपल को कलेक्ट करके वैक्यूम पाइप में डाल दिया जाएगा. जिससे मरीज के ब्लड सैंपल एक मिनट के भीतर पैथोलॉजी लैब तक पहुंच जाएगा. इससे सैंपल की तत्काल रिपोर्ट भी मिल जाएगी.

आशुतोष सयाना ने बताया कि मरीज और उनके रिश्तेदारों को ब्लड सैंपल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इस सिस्टम के माध्यम से वैक्यूम सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए मिनटों में ब्लड सैंपल लैब तक पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि इससे समय की बचत होने के साथ ही मरीज के एडमिट होने की प्रक्रिया के बाद सैंपल लेने और रिपोर्ट समय पर मिलने की प्रक्रिया में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.