ETV Bharat / state

धामी सरकार के पूरे हुए 2 साल, बीजेपी संगठन करेगा बड़े कार्यक्रम, ये है प्लान - two years of dhami government

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 22, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 6:27 AM IST

Uttarakhand Dhami Government, two years of dhami government 23 मार्च को धामी सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उत्तराखंड भाजपा संगठन बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. इसमें प्रदेशभर में पत्रकार वार्ताएं और गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं.

Etv Bharat
22 मार्च को धामी सरकार पूरे करेगी 2 साल

धामी सरकार के 2 साल पूरे

देहरादून: उत्तराखंड में मौजूद भारतीय जनता पार्टी की लगातार दूसरी बार की सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को आज 23 मार्च को 2 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है. जिसके कारण धामी सरकार 2 साल पूरे होने पर पर जश्न नहीं मना पाएगी, मगर धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर बीजेपी संगठन स्तर पर पूरे प्रदेश भर में सरकार की उपलब्धियां को लेकर पत्रकार वार्ताएं और गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं.


सरकार की उपलब्धियों का बखान: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यतः जिला मुख्यालय पर और इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी संगठन तमाम कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. उन्होंने बताया खास तौर से जिला मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारी और सरकार के मंत्री पत्रकार वार्ताएं और संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश भर में होने वाले इन गोष्ठियों में सरकार द्वारा जनहित में लिए गए तमाम फैसलों जिन में सख्त नकल विरोधी कानून, यूसीसी का गठन, धर्मांतरण कानून और लैंड जिहाद का मामला हो इस पर सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया गया है।.

कल देहरादून में होगा बड़ा कार्यक्रम: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष में संगठन द्वारा देहरादून राजधानी में एक बड़ी संगोष्ठी का आयोजन राजपुर रोड स्थित स्पेसिफिक होटल में की जा रही है. उन्होंने बताया संगठन द्वारा एक इनडोर गोष्टी का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल रहेंगे. वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं तक किस तरह से सरकार की योजनाओं को पहुंचना है.

पढे़ं-राज्य कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, चुनाव से पहले धामी सरकार ने दिया तोहफा, 4 फीसदी बढ़ाया DA

Last Updated :Mar 23, 2024, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.