ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने कराया ऐतिहासिक विकास: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 8:39 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी का दावा है कि आजादी के बाद चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में खास काम नहीं किया गया. वहीं पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने विकास को पंख लगा दिए.

BJP State head CP Joshi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी

सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में विकास को लेकर कही बड़ी बात

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज शहर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. जोशी ने पंचायत समिति सभागार में एनजीओ एवं विभिन्न सामाजिक सेवा संगठन के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चाय पर चर्चा की. जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में योजनाओं का लाभ दिलाने में एनजीओ एवं महिला स्वयं सहायता समूहों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है.

जोशी ने एनजीओ एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से चितौड़गढ में योजनाबद्ध विकास के बारे में जानकारी और सुझाव भी मांगे. उपस्थित संगठनों से नई संसद को देखने का आग्रह किया. जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट ने सभी संस्थाओं का समन्वय कर एक कोर्डिनेटर बनाने का सुझाव दिया. जिस पर सभी की सहमति से नरेंद्र चोर्डिया को कोर्डिनेटर बनाया गया. कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान जोशी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि आजादी के बाद हर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है और दुनिया में देश का मान बढ़ा है.

पढ़ें: भाजपा ने किया लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज, सीपी जोशी ने दीवार पर लिखा "एक बार फिर से मोदी सरकार"

उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में जितना विकास हुआ है, मोदी सरकार के पिछले 10 साल में उससे कई ज्यादा काम करवाए गए. रेलवे के क्षेत्र में कई नई उपलब्धियां जुड़ी हैं. मावली से बड़ी सादड़ी रेल की क्षेत्र के लोगों की दशकों की मांग पूरी हो गई और आज ट्रेन ट्रैक पर है. बड़ी सादड़ी से नीमच रेल लाइन शुरू हो चुकी है. जबकि केंद्र सरकार ने प्रतापगढ़ को रेलवे सुविधा से जोड़ने के लिए मंदसौर से प्रतापगढ़ डूंगरपुर होते हुए गुजरात से जोड़ने का सर्वे कार्य मंजूर हो चुका है.

पढ़ें: मिशन 25 पर भाजपा की बैठक: सोनिया गांधी के राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर सीपी जोशी ने कहा-कांग्रेस सिर्फ परिवार की पार्टी है

उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ से देश के हर कोने तक ट्रेन की सुविधा मिले, इस दिशा में कई कदम उठाए गए. चित्तौड़गढ़-उदयपुर फोरलेन सिक्स लाइन में तब्दील हो गई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रताप सर्किट योजना में चित्तौड़गढ़ को भी शुमार किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से चर्चा की है. चित्तौड़गढ़ के लिए रिंग रोड की दिशा में भी बातचीत चल रही है. इस मौके पर पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.