ETV Bharat / state

मिशन 25 पर भाजपा की बैठक: सोनिया गांधी के राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर सीपी जोशी ने कहा-कांग्रेस सिर्फ परिवार की पार्टी है

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 7:50 PM IST

मिशन 25 को लेकर भाजपा की बैठक जयपुर में बुधवार को आयोजित हुई. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोनिया गांधी के राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ परिवार की पार्टी है.

BJP meeting over Mission 2025
मिशन 25 पर भाजपा की बैठक

सीपी जोशी ने कहा-कांग्रेस सिर्फ परिवार की पार्टी है

जयपुर. बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को मिशन 25 को लेकर भाजपा की अहम बैठक आयोजित हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बैठक ली. बैठक में सभी मंत्री और प्रमुख नेता मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित हुई है. प्रदेश में फिर से 25 सीटों पर कमल खिलाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का मार्गदर्शन मिला. बैठक में लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक शामिल हुए.

सोनिया गांधी के राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है. कांग्रेस सिर्फ परिवार की पार्टी है. भाजपा पूरे देश को परिवार मानती है. कांग्रेस और बीजेपी में यही बड़ा फर्क है. कांग्रेस को राजस्थान में योग्य लोग कम लगते हैं. कांग्रेस में अधिकतर बाहरी लोगों की राज्यसभा के लिए प्रत्याशी चुने जाते हैं. लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी की आए, इसको लेकर बैठक में बातचीत की गई है.

पढ़ें: सोनिया गांधी का राजस्थान से राज्यसभा जाना तय, कांग्रेस नेता बोले- प्रदेश से सोनिया का पुराना नाता, लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा फायदा

कांग्रेस नेता पहले ही हार मानकर राज्यसभा की राजनीति में रहना चाहते हैं: सोनिया गांधी को राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर राजस्व मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाई. राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार चुके. कांग्रेस नेता पहले ही हार मानकर राज्यसभा की राजनीति में रहना चाहते हैं. विपक्ष का आईएनडीआई गठबंधन भी टूट चुका. बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2019 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. मिशन 25 की बैठक के साथ ही लाभार्थी संपर्क अभियान की भी कार्यशाला आयोजित की गई. अभियान के लोकसभा क्षेत्र में लगाए गए संयोजक और सहसंयोजक कार्यशाला में शामिल हुए.

पढ़ें: सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे देश के प्रधानमंत्री: कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि 21वीं सदी में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान है. राष्ट्रवाद, विकासवाद और हिंदूत्ववाद के मुद्दे पर 2024 में बीजेपी की सीटें 400 के पार होगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि बहुमत के आधार पर कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट मिलेगी. कांग्रेस डाउन फॉल की ओर बढ़ रही है. राजस्थान की जनता ने प्रदेश को कांग्रेस मुक्त कर दिया है आने वाले समय में देखने को मिलेगा कि कांग्रेस यहां नहीं रहेगी.

पढ़ें: सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने का कांग्रेस को फायदा नहीं, उल्टा नुकसान होगा: मदन राठौड़

पीएम मोदी ने 10 साल में देश में जमकर विकास किए: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की मुझे जिम्मेदारी मिली है. वहां पर भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश में जमकर विकास किए हैं. दिल्ली को घेरने के लिए पंजाब के किसान जा रहे हैं. हमारे पांच नदियों का पानी पाकिस्तान जा रहा है. उनकी पाकिस्तान से क्या रिश्तेदारी है कि वह परियोजना पूरी नहीं होने दे रहे. यह पानी अगर यमुना में मिले, तो हमारे किसानों को फायदा होगा.

भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि सुनील बंसल ने लोकसभा के प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजकों की बैठक ली है. आने वाले समय में राष्ट्रीय नेताओं के प्रदेश में दौरे होंगे. आने वाले चुनाव से पहले सभी 200 विधानसभा क्षेत्र में दौरा करेंगे. संगठन की जमीनी स्थिति का आंकलन भी हो जाएगा. 20 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रदेश में दौरा प्रस्तावित है. 20 फरवरी को बीकानेर कलस्टर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे. जयपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन और उदयपुर में बूथ सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

सोनिया गांधी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर सतीश पूनिया ने कहा कि राज्यसभा का पिछला दरवाजा ढूंढ रहे हैं, क्योंकि उनकी राजनीतिक सेहत ठीक नहीं है. 2014 और 2019 में सभी 25 सीटें एनडीए के गठबंधन को मिली थी. आज विधिवत रूप से चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. 20 फरवरी से केंद्र के बड़े नेताओं के राजस्थान में प्रवास होंगे. रणनीतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों की प्रारंभिक तैयारी शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव से पहले सभी 200 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.