ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल की टाइमिंग पर भड़के BJP MLA, कहा-'यह क्रूरता और गुंडागर्दी, CM से करेंगे शिकायत' - Bihar Education Department

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 1:43 PM IST

Bihar School Time Change Issue: बिहार के सभी सरकारी विद्यालय गर्मी की छुट्टी के बाद 16 मई से खुल गए हैं. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में होना है. बच्चों के लिए इलका समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिक्षकों का समय 6 बजे से 1:30 बजे तक रखा गया है, जिसको लेकर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भड़क गए हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Bihar School Time Change Issue
बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (ETV Bharat)

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (ETV Bharat)

पटना: बिहार में इन दिनों शिक्षा विभाग का एक आदेश हॉट टॉपिक बना हुआ है. अपर मुख्य सचिव ने 6 बजे सुबह से स्कूल चलाने और गर्मी छुट्टी में स्कूल खोले जाने का आदेश दिया है. इस मामले सत्ता पक्ष बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू जमकर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि ये यह क्रूरता और गुंडागर्दी है. उन्होंने इशारों-इशारों में कह दिया कि लोकसभा चुनाव पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा की ऐसा आदेश किसी भी हालत में शिक्षा विभाग को नहीं देना चाहिए था.

"अब बच्चों के साथ और शिक्षकों के साथ बिल्कुल गलत हो रहा है, यहा अन्याय है. यह क्रूरता और गुंडागर्दी है, यह तुरंत बंद होना चाहिए. हम खुद मुख्यमंत्री से मिलकर बाते करेंगे."-ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बीजेपी विधायक

पीएम मोदी और सीएम ने मिलकर किया विकास: वहीं पीएम के बिहार दौरे पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि आरजेडी के लोग ऐसे ही बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार से पीएम का शुरू से लगाव रहा है और इसलिए वह बार-बार बिहार आ रहे हैं. बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कुछ किया है. अभी जो बिहार में विकास दिख रहा है, यह पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ही किया गया है. दोनों में आपसी प्रेम और सौहार्द है. वो एक दूसरे की बात को समझते हैं और बिहार को आगे बढ़ाने का काम मिलकर कर रहे हैं.

जीत का किया दावा: आगे उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की भारी जीत हो रही है. जब उनसे पूछा गया कि सभी सीटों पर आप लोग चुनाव जीत रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि एकाध सीट पर कहीं ना कहीं दिक्कत हो सकती है लेकिन बिहार की जनता पूरी तरह से पीएम मोदी के साथ है. इस बार भी बिहार में एनडीए को बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है, जनता पूरी तरह से जीत दिलाने में साथ देगी.

पढ़ें-स्कूलों का समय नहीं बदला तो काली पट्टी लगाकर काम करेंगे शिक्षक, स्कूलों में तालाबंदी की चेतावनी - Education Department

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.