ETV Bharat / state

स्कूलों का समय नहीं बदला तो काली पट्टी लगाकर काम करेंगे शिक्षक, स्कूलों में तालाबंदी की चेतावनी - education Department

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 9:22 PM IST

Revise School Timing प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालय ग्रीष्मावकाश के बाद 16 मई से खुल गया. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में होगा. बच्चों के लिए समय 6 बजे से 12 बजे तक और शिक्षकों का समय 6 बजे से 1:30 बजे तक रखा गया है. शिक्षा विभाग के इस फैसले को लेकर शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. पढ़ें, विस्तार से.

शिक्षक संघ
शिक्षक संघ (ETV Bharat)

पटना: प्रदेश के सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 6:00 से 12:00 के बीच हो रहा है और शिक्षकों की छुट्टी 1:30 बजे हो रही है. शिक्षा विभाग के इस आदेश पर प्रदेश के शिक्षक काफी आक्रोशित हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के फैसले के विरोध में 24 मई को काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में शैक्षणिक काम करने का ऐलान किया है.

तालाबंदी करने की चेतावनीः संघ ने कहा है कि सरकार अपने इस फरमान को वापस लेते हुए सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक विद्यालय का संचालन करने का फैसला नहीं लेती है तो आगे फिर शिक्षक विद्यालयों में तालाबंदी करेंगे. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है. पत्र में कहा है कि विद्यालय संचालन हेतु पूर्व से बनाई गई नियमावली की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिससे अराजकता का माहौल बनता जा रहा है.

"जिस तरह से शिक्षा विभाग द्वारा लगातार शिक्षकों के विरुद्ध तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है की विभाग के आला अधिकारी ने पूरी तरह मानसिक संतुलन को दिया है."- बृजनंदन शर्मा, अध्यक्ष, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ

सरकार चुपचाप बैठी हैः बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को उपर्युक्त संदर्भ में कई मर्तबा पत्र दिया गया है. अब तक उनके द्वारा अपने स्तर से कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गई जो दुखद है. कनीय लोगों द्वारा चाहे विद्यालय के निरीक्षण का मामला हो ग्रीष्मावकाश में भी विद्यालय के खोलने का मामला हो चाहे विद्यालय संचालन का समय 9:00 से 5:00 तक करने का मामला हो, या फिर वर्तमान में ग्रीष्म अवकाश समाप्त होने के उपरांत विद्यालय का समय प्रातः 6:00 बजे से 12:00 तक करने एवं शिक्षक के लिए 1:30 बजे तक विद्यालय में रहने की बाध्यता. सरकार चुपचाप बैठी है.

आंदोलन करने को बाध्य होंगे शिक्षकः बृजनंदन शर्मा ने कहा है कि शिक्षा विभाग में लूट मची है. हर बात की जानकारी समय-समय पर पत्र लिखकर सरकार को दी जा रही है. इसके बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है. इसे शिक्षक किसी कीमत पर बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है. अगर यथाशीघ्र मुख्यमंत्री बिहार अपने स्तर से हस्ताक्षर कर उपर्युक्त मामलों से संबंधित जितने भी पत्र अब तक निकल गए हैं उसे निरस्त नहीं करवाते है तो राज्य भर के शिक्षक बड़े आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कियाः बृजनंदन शर्मा ने कहा है कि इस प्रकार से सरकार को बड़े आंदोलन के घोषणा से पूर्व अल्टीमेटम देंगे. इसके बावजूद भी अगर राज्य सरकार शिक्षा विभाग के इस मनमानी को रोकने में कामयाब नहीं होती है तो मजबूरन राजभर के सभी विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा करेंगे. इससे बिहार के शिक्षा व्यवस्था को जो नुकसान होगा और उसकी सारी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी. गौरतलब है कि आज शुक्रवार को शिक्षकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर समय परिवर्तन की मांग को लेकर #ReviseSchoolTiming ट्रेंड करवाया है. दिन भर काफी समय तक यह ट्रेंडिंग में नंबर वन पर बना रहा.

इसे भी पढ़ेंः बिहार शिक्षा विभाग 28 हजार नए नाइट गार्डों की करेगा बहाली, युवाओं को रोजगार से जोड़ना उद्देश्य - night guard vacancy in bihar

इसे भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को अब स्कूली पाठ्य पुस्तकों का करना होगा अध्ययन, जारी हुआ आदेश - Bihar Education Department

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.