ETV Bharat / state

कैलाश गहतोड़ी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, CM धामी और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने परिजनों को बंधाया ढांढस - kailash Gahtori Funeral

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 4:54 PM IST

Updated : May 3, 2024, 7:39 PM IST

kailash Gahtori Funeral
कैलाश गहतोड़ी के निधन पर उमड़ा जन सैलाब (ईटीवी भारत)

kailash Gahtori Funeral उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का आज निधन हो गया है. काशीपुर स्थित आवास में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. उनकी अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत विपक्ष के नेता शामिल हुए. कैलाश गहतोड़ी के घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों की भीड़ लगी रही.

कैलाश गहतोड़ी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब (kailash Gahtori Funeral)

काशीपुर: चंपावत के पूर्व विधायक और उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के निधन का समाचार मिलते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. कैलाश गहतोड़ी का पार्थिव शरीर देहरादून से काशीपुर उनके आवास पर पहुंचते ही उनके घर पर विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष के सभी जनप्रतिनिधियों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत तमाम बीजेपी नेता उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. वहीं कैलाश गहतोड़ी के पार्थिव शरीर को उनके बेटे शशांक गहतोड़ी ने मुखाग्नि दी.

काशीपुर लाया गया कैलाश गहतोड़ी का पार्थिव शरीर: उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज सुबह कैलाश गहतोड़ी का कैंसर की बीमारी से जूझते हुए देहरादून में निधन हो गया. वो साल 2017 और 2022 में सीमांत जिला मुख्यालय चंपावत से विधानसभा चुनाव जीते थे. जिसके बाद उन्होंने साल 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट खाली की थी और सीएम धामी ने उनकी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.

कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए छोड़ी सीट: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैलाश गहतोड़ी के पैतृक गांव पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैलाश गहतोड़ी हमारे दल के बहुत वरिष्ठ नेता थे, उनका बहुत बड़ा जनाधार था. उन्होंने कहा कि आज वह हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके विचार पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा मार्गदर्शन का काम करते रहेंगे. कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी थी, जिसे हमेशा याद किया जाएगा.

भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यथिश्वरानंद ने कहा कि कैलाश गहतोड़ी उनकी पार्टी के एक बड़े नेता थे. जब वह स्वयं विधायक थे, तब भी कैलाश गहतोड़ी विधायक थे और चंपावत की जनता ने एक बार फिर दोबारा उन पर विश्वास जताते हुए, उन्हें वर्ष 2022 में विधायक बनाया था. उन्होंने कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.

सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति के थे कैलाश गहतोड़ी: जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. कैलाश गहतोड़ी ने कुंडेश्वरी रोड पर साईं मंदिर की भी स्थापना करवाई थी. उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे. उन्होंने हमेशा ही अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है.

सबको अपना समझते थे कैलाश गहतोड़ी: काशीपुर नगर निगम की निवर्तमान महापौर उषा चौधरी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे बीच से एक ऐसा व्यक्ति चला गया है, जिसकी भरपाई करना असंभव है. कैलाश गहतोड़ी सदैव लोगों के लिए काम करते रहे चाहे वह अपना हो या पराया. सबको गले लगाते हुए उनका निरंतर यही प्रयास रहता था कि किसी भी तरह से मैं किसी के काम आ सकूं.

कैलाश गहतोड़ी का जाना उत्तराखंड के लिए क्षति: प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह एक बड़ी क्षति है. क्योंकि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए अपने विधानसभा सीट खाली करके एक इतिहास कायम किया है. जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के लिए काम किया, ऐसे पुण्य आत्मा के लिए वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको अपने चरणों में स्थान दें.

उत्तराखंड विकास निगम के पिता थे कैलाश गहतोड़ी: उत्तराखंड विकास निगम के आरएम हरीश पाल ने कहा कि यह विभाग के लिए एक अत्यंत दुख का दिन है. वन विकास निगम के दृष्टिकोण से यह एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि वह विभाग के लिए एक पिता के समान थे. विभाग के अध्यक्ष होने के नाते वह विभाग का बालक तुल्य संचालन करते थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :May 3, 2024, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.