ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी की फोटो वायरल, दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर किया केस, जानें पूरा मामला - BJP FIR Against VIP

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 5:27 PM IST

सोशल मीडिया पर सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी की एक साथ फोटो वायरल हो रही है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सम्राट चौधरी ने वीआईपी ज्वाइन कर लिया है. इसी भ्रामक प्रचार के खिलाफ बीजेपी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं वीआईपी ने भी कंकड़बाग में अपना प्रतिवेदन दिया है.

सम्राट चौधरी और मुकेश साहनी की फोटो पर विवाद
सम्राट चौधरी और मुकेश साहनी की फोटो पर विवाद (Etv Bharat)

पटना : बीजेपी की बिहार ईकाई ने VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी का आरोप है कि वीआईपी की ओर से सम्राट चौधरी के फोटो का गलत इस्तेमाल कर बिहार के मतदाताओं को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए वीआईपी की वेबसाइट और फेसबुक पर इस फोटो को पोस्ट करके लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.

सोशल साइट और वेबसाइट पर कौन भ्रम फैला रहा? : भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोतवाली थाने में दी गई लिखित शिकायत में साफ तौर से कहा गया है कि ''दिनांक 13 मई 2024 को विकासशील इंसान पार्टी के अधिकृत वेबसाइट एवं फेसबुक पर एक चित्र अपलोड करके यह दिखाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वीआईपी में आस्था रखते हुए इसकी सदस्यता ग्रहण की है. वहीं यह वेबसाइट और फेसबुक पोस्ट विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा है. ताकि जनता में यह भ्रम पैदा हो जाएगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने विकासशील इंसान पार्टी में आस्था रखते हुए इसकी संस्था ग्रहण कर ली है.''

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत
बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत (ETV Bharat)

बीजेपी ने दर्ज कराया VIP पर केस : बीजेपी का आरोप है कि यह पोस्ट एक सची समझी साजिश के तहत चलाया जा रहा है. इस पोस्ट से केवल बिहार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है बल्कि इससे सम्राट चौधरी की छवि को भी समाज और जनता के बीच धूमिल किया जा रहा है. पार्टी को भी राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. वही लिखित शिकायत में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस साजिश में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मुकेश साहनी उनके सलाहकार एवं विकासशील इंसान पार्टी के वेबसाइट एवं फेसबुक पोस्ट हैंडल करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं.

फर्जी पोस्ट के खिलाफ शिकायत : बताते चलें कि सोशल मीडिया पर विकासशील इंसान पार्टी के सोशल साइट पर एक फोटो वायरल किया गया है. जिसमें सम्राट चौधरी और मुकेश साहनी दोनों हाथ में एक गुलदस्ता लिए हुए खड़े हैं. पीछे वीआईपी पार्टी का बैनर लगा हुआ है. इस पोस्ट पर लिखा गया है कि सम्राट चौधरी वीआईपी में आस्था रखते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. जिसके बाद राजनीति महकमें में काफी हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

विकासशील इंसान पार्टी की शिकायत
विकासशील इंसान पार्टी की शिकायत (ETV Bharat)

वीआईपी भी पहुंची थाने : वहीं इसके बाद वीआईपी के द्वारा पटना के कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत दी गई है. जिसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा अपनी व्यक्तिगत फेसबुक साइट पर जानबूझकर गलत मनसा एवं दुर्भावना से प्रेरित होकर गलत खबर प्रसारित करके आम जनता को भ्रमित कर राजनीति लाभ लेने के उद्देश्य से तथा लोकसभा चुनाव के मतदाताओं को गैर कानूनी तरीके से चुनावी प्रभावित करने के प्रयास के कारण ऐसा किया है.

विकासशील इंसान पार्टी ने भी कराया केस : कंकड़बाग थाने में वीआईपी ने लिखित शिकायत दी है कि ''12 मई 2024 को सम्राट चौधरी के अधिकृत फेसबुक अकाउंट पर यह दर्शाया गया है कि विकासशील इंसान पार्टी से संबोधित प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार चौहान को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई, जो कि भ्रामक है.'' वहीं कई और तथ्य दिए गए हैं.

बीजेपी की शिकायत दर्ज, वीआईपी की जांच जारी : भाजपा के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर कंकड़बाग थाने में मामले की जांच की जा रही है. थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि ''लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.