ETV Bharat / state

काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं, कहा- विकास ही चुनावी मुद्दा - Ajay Bhatt Rally Kashipur

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 10:54 PM IST

BJP Candidate Ajay Bhatt Public Meeting in Kashipur नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. आज काशीपुर में उन्होंने नुक्कड़ सभाएं कर जनता से वोट मांगे.

BJP Candidate Ajay Bhatt Public Meeting in Kashipur
काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट

काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं

काशीपुर: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने सुबह से लेकर शाम तक दर्जनभर से ज्यादा जनसभाएं कर जनता से वोट मांगे. वहीं, इस दौरान अपना चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले वो मां बाल सुंदरी मंदिर में पहुंचे और माथा टेका.

नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट पर अजय भट्ट पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. अजय भट्ट के समर्थन में 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था और अजय भट्ट के पक्ष में आगामी 19 अप्रैल को वोट देने की अपील की थी. वहीं, काशीपुर में प्रचार की कमान संभालते हुए अजय भट्ट ने मां बाल सुंदरी मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और मां के दरबार में जीत का आशीर्वाद मांगा.

इसके बाद अजय भट्ट ने दर्जनभर से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं की. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अजय भट्ट ने कहा कि इस बार चुनाव में विकास ही चुनावी मुद्दा है. किसी पार्टी के पास ऐसा नेतृत्व नहीं है जैसा कि बीजेपी के पास है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए विकास कार्यों को गिनवाया तो वहीं अपने संसदीय क्षेत्र में हुए विकास के कार्यों को भी विस्तार से बताया.

स्थानीय मुद्दों के बारे में उन्होंने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने काशीपुर से रामनगर तक फोरलेन के लिए 495 करोड़ रुपए का शिलान्यास करवाया है. इसके अलावा उन्होंने काशीपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज की भी चर्चा की. वहीं, नैनीताल के लिए 1500 करोड़ रुपए के रोपवे का भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि उसका टेंडर हो चुका है और जल्दी ही खुलने वाला है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 4, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.