ETV Bharat / state

'मोदी का है चार सौ पार का नारा इसलिए हम जगा रहे भारत सारा', रामदास आठवले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बना दिया कवि सम्मेलन - Ram das athawale poetry bhopal

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 6:51 AM IST

केन्द्रीय रामदास मंत्री आठवले संसद के अपने भाषण से लेकर आम बोलचाल तक में अपनी बनाई हुई कविताओं को ले आते हैं. उनके इस अंदाज का विपक्ष भी दीवाना है. वहीं शनिवार को भोपाल पहुंचे आठवले ने अपने इसी अंदाज के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवि सम्मेलन का रूप दे दिया.

RAM DAS ATHAWALE POETRY BHOPAL
रामदास आठवले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बना दिया कवि सम्मेलन

रामदास आठवले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बना दिया कवि सम्मेलन

भोपाल. नेता बयान देते हैं, वो कविता कहते हैं वो भी तरन्नुम वाली. पत्रकार वार्ता में जब छोटी-मोटी कवि गोष्ठी का समां बांध देते हैं तो अंदाजा लगाइए कि अगर सभा में बुलाएं जाएं तो सभा किसी बड़े कवि सममेलन में तब्दील हो जाए. तुकबंदी में होती है हर बात, शब्दों के तीर और घात पर घात. उनका नाम ही लेने भर से लोग कहते हैं 'वो नेता कविता वाले'. बिल्कुल ठीक समझे आप यहां जिक्र जिनका हो रहा है रहा है वो हैं केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख राम दास आठवले.

आठवले की पीसी नहीं नहीं काव्य गोष्ठी

चुनावी माहौल में भोपाल आए केन्द्रीय मंत्री राम दास आठवले से सवाल ईवीएम से लेकर एकनाथ शिंदे तक के हुए. मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र की सियासत तक पर हुए सवाल और बाबा साहब के संदेश से लेकर संविधान तक का जिक्र आया. लेकिन आठवले ने अपने अंदाज में वही बताया जो उन्हें बताना था. जैसे उन्हे कविता के अंदाज में गाना था तो पहली कविता नरेन्द्र मोदी के नाम हुई. 'चार सौ पारा का नारा..आठवले जगा रहे भारत सारा..'

ramdas athawle reached bhopal praised modi
रामदास आठवले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बना दिया कवि सम्मेलन

आठवले की चार सौ पार कविता के कुछ अंश

' नरेन्द्र मोदी का है चार सौ पार का नारा
इसीलिए हम जगा रहे भारत सारा...
नरेन्द्र मोदी जी है देश में चमकने वाला तारा
फिर क्यों नहीं बजाएगा हम कांग्रेस और इंडी गाड़ी की बाराह'

छिंदवाड़ा पर आठवले का छंद

केन्द्रीय मंत्री आठवले चूंकि एमपी के दौरे पर थे और चुनावी माहौल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे लिहाजा एमपी में बीजेपी के लिए सबसे मुश्किल सीट रही छिंदवाड़ा का भी जिक्र आना था. तो आठवले ने छिंदवाड़ा पर भी छंद पढ़ ही दिया. बोले....

' इस बार मोदी सरकार
इस बार चार सौ पार..
और छिंदवाड़ा की करेंगे हम हार'

कांग्रेस धोखे में नहीं खोखे में है

अठवाले अकेले ऐसे नेता होंगे देश में जो आरोप भी कविता की शैली में ही लगाते हैं. जब जिक्र इंडी गठबंधन का और कांग्रेस का आया और फिर पत्रकार वार्ता में केजरी वाल का सवाल उठाया गया तो देखिए किस तरह से आठवले ने छंदों में लगाई आरोपों की झड़ी. पहले उन्होंने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए बोला.

' लोकतंत्र धोखे में कैसा हो सकता है
तुम्हारी पार्टी धोखे में है
कांग्रेस पार्टी धोखे में है
इंडी अगाड़ी धोखे में हैं
धोखे में नहीं खोखे में है '

Read more -

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से मैसूर के लिए चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर हॉल्ट

भोपाल में जल्द शुरू होगी 24 घंटे वाटर सप्लाई, जितना खर्च करोगे उतना आएगा बिल

केजरीवाल के मुद्दे पर इशारों में सुनिए आठवले का कविता पाठ. हांलाकि, जेल-बेल की तुकबंदी करते आठवले अटक भी गए.

'जो गलत काम करेगा वो जेल में जाएगा
और अच्छा काम करेगा वो खेल मे जाएगा
तो इसी तरह अच्छा काम करेगा
जो अच्छा काम नहीं करेगा वो जेल में जाएगा
और अच्छा काम अगर अच्छा करेगा तो ......बेल में आ जाएगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.