ETV Bharat / state

एमपी में BJP ने 29 लोकसभा सीटों पर प्रभारी किये नियुक्त, आलोक संजर को भोपाल की कमान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 11:05 PM IST

Lok Sabha Clusters Incharge Divisions Changed: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए 29 लोकसभा सीटों पर BJP प्रभारी नियुक्त किये गए हैं.

Clusters Incharge Divisions changed
क्लस्टर प्रभारियों के बदले गए संभाग

बीजेपी की बैठक में लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों के बदले गए संभाग

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी की शनिवार को अहम बैठक भोपाल में आयोजित हुई. 29 लोकसभा सीटों पर BJP प्रभारी नियुक्त किये गए हैं. वहीं पार्टी ने अहम निर्णय लेते हुए लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों के क्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब नेताओं को उनके गृह क्षेत्र के क्लस्टर के प्रभार से हटा दिया गया है और सभी प्रभारियों को दूसरे संभाग की जिम्मेदारी दी गई है.बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मध्यप्रदेश को 7 क्लस्टरों में बांटा है और सात बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.

BJP appointed 29 LokSabha in charge
29 लोकसभा सीटों पर BJP प्रभारी नियुक्त

29 लोकसभा सीटों पर BJP प्रभारी नियुक्त

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने लोकसभा प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक की घोषणा कर दी है. पूर्व सांसद आलोक संजर भोपाल के संयोजक बनाये गए हैं. मुरैना के अनूप सिंह भदौरिया, भिंड के अवधेश कुशवाह, ग्वालियर के महेन्द्र यादव, गुना के राधेश्याम पारीक, सागर के प्रभुदयाल पटेल, टीकमगढ़ के विवेक चतुर्वेदी, दमोह के जाहर सिंह, खजुराहो के सतानंद गौतम, सतना के रामदास मिश्रा, रीवा के विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, सीधी के के तिवारी, शहडोल के प्रकाश जगवानी, जबलपुर के सदानंद गोडबोले, मंडला के प्रफुल्ल मिश्रा, बालाघाट की लता ऐलकर, छिंदवाड़ा के शेषराव यादव, होशंगाबाद के संदेश पुरोहित, विदिशा के रामपाल सिंह, उज्जैन (अजा) के डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, मंदसौर के देवीलाल धाकड़, धार के (अजजा) प्रभु राठौर, रतलाम-झाबुआ के (अजजा) किशोर शाह, इंदौर के रवि रावलिया, खरगौन के (अजजा) अंतर सिंह आर्य और खंडवा के हरीश कोटवाले को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

क्लस्टर प्रभारियों के नए संभाग

सभी क्लस्टर प्रभारियों के संभाग अब बदल दिए गए हैं. अब नरोत्तम मिश्रा सागर, भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल, कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर के क्लस्टर इंचार्ज होंगे वहीं विश्वास सारंग को उज्जैन,जगदीश देवड़ा को इंदौर तो प्रहलाद पटेल को रीवा का इंचार्ज बनाया गया है.

पहले मिले थे ये संभाग

इसके पहले ग्वालियर चंबल में नरोत्तम मिश्रा,महाकौशल में प्रहलाद पटेल ,विंध्य में राजेंद्र शुक्ल और उज्जैन में जगदीश देवड़ा को तो इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय,सागर में भूपेन्द्र सिंह और भोपाल में विश्वास सारंग को जिम्मेदारी दी गई थी.

बदलाव के पीछे मंशा

इस बदलाव के पीछे नेताओं ने संगठन के सामने ये कहा था कि पहले जिन नेताओं ने जिन संभागों को अच्छे से संभाला है उनको यदि वहां की जिम्मेदारी दी जाएगी तो वे अच्छे से निभाएंगे. जो नए संभागों की जिम्मेदारी दी गई उसमें सामंजस्य बिठाने में दिक्कत हो सकती है. साथ ही नेताओं का ये तर्क भी था कि यदि उन्हें उनका ही संभाग दिया जाएगा तो ऐसे में पारदर्शिता में दिक्कत आएगी.इसी के चलते सभी क्लस्टर प्रभारियों की राय पर संगठन ने फैसला मानते हुए सभी के संभाग बदल दिए हैं.अब कोई भी क्लस्टर प्रभारी अपने गृह क्षेत्र में नहीं रहेगा.

मिशन 2024 की तैयारी

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने इस बार कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सहित सभी 29 संसदीय सीटें जीतने के साथ वोट शेयर 68 प्रतिशत पार ले जाने का लक्ष्य रखा है. चुनाव अभियान के रोडमैप के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और विस्तारकों की बैठक में मिशन 2024 के लिए चुनावी तैयारी के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें:

मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

पीएम नरेन्द्र मोदी झाबुआ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ के आदिवासी गांव में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसमें दोनों राज्यों के आदिवासी शामिल होंगे. बैठक में प्रत्याशी चयन को छोड़कर चुनाव अभियान की रूपरेखा, मुद्दे, नए नेतृत्व को आगे करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही गांव चलो, विकसित भारत संकल्प यात्रा और हितग्राही संपर्क कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई. अलग-अलग होने वाली इन बैठकों में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री हितानंद, शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 3, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.