ETV Bharat / state

भिलाई में ठगी का मोस्टवांटेड आरोपी गिरफ्तार, 30 लोगों से किया था 77 लाख का फ्रॉड

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2024, 2:11 PM IST

Bhilai fraud भिलाई में ठगी के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन साल बाद पुलिस को सफलता मिली है.

Bhilai fraud
भिलाई में ठगी का आरोपी गिरफ्तार

भिलाई: शिक्षा विभाग, वन विभाग सहित अलग अलग सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर भिलाई के लोगों को झांसे में लेना वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. उतई पुलिस ने आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है.

30 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी: आरोपी का नाम विकास सिंह है और उसने अपने भाई नवीन सिंह राजपूत के साथ मिलकर 30 से अधिक लोगों से 77 लाख रुपये की ठगी की थी. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके भाई नवीन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आरोपी विकास सिंह राजपूत फरार हो गया था. इस बीच आरोपी कर्नाटक में पहचान बदलकर रहने लगा. कर्नाटक में आरोपी के छिपे होने की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था. वहां से भागकर वह वापस अपने बोरसी कॉलोनी स्थित घर में रह रहा था. जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.

उतई टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि लंबे समय से फरार आरोपी विकास सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेजा गया है. आरोपी पहले भी नाबालिग से छेड़खानी, अवैध रेत खनन के मामले में जेल जा चुका है.

भिलाई में पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर ठगी: एक तरफ पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ ठगी के नए मामले भी सामने आते जा रहे हैं. भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर एक युवक से साढ़े 3 लाख रुपये की ठगी हो गई. कुम्हारी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ ठगी का खेल, जानिए क्या है पूरा माजरा ?
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम सायबर ठगी, मोबाइल एप से 68 लाख किया पार, जानिए
कांकेर में साइबर ठगी का शिकार हुआ बीएसएफ का जवान, लाखों रुपये खाते से गायब


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.