ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि नगर पंचायत से यात्रियों को मिली मदद, जल्द केदारनाथ पहुंचने की जिद से पुलिस से भिड़ रहे यात्री - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 3:59 PM IST

Accommodation And Food For Pilgrims जिला प्रशासन की पहल के तहत अगस्त्यमुनि नगर पंचायत ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के 263 तीर्थ यात्रियों की मदद की है. नगर पंचायत ने यात्रियों के रहने और खाने पीने का प्रबंध किया. साथ ही रात्रि विश्राम का इंतजाम भी किया. वहीं, जल्द केदारनाथ पहुंचने की जिद से पुलिस से भिड़ रहे यात्री

Accommodation And Food For Pilgrims
होटल में यात्रियों के लिए व्यवस्था (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है. जिसके चलते व्यवस्था सुचारू बनाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके साथ ही यात्रियों के खाने और रहने की व्यवस्थाएं भी की जा रही है. यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए अगस्त्यमुनि नगर पंचायत की ओर से 'अतिथि देवो भवः' की परंपरा एवं संस्कृति के अनुसार स्वागत कर राजस्थान और मध्य प्रदेश के 263 तीर्थ यात्रियों को रहने, खाने-पीने की व्यवस्था की गई.

इतना ही नहीं देर रात तक रेस्टोरेंट में भी कई यात्रियों को निशुल्क खाना खिलाया गया. यात्रियों ने जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत कर आभार जताया. उन्होंने कहा कि समय पर खाना मिलने से उनकी चिंता दूर हुई और उन्हें राहत मिली. बता दें कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड आदि क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है. जिससे व्यवस्थाएं चरमरा रही है.

Accommodation And Food For Pilgrims
यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

ऐसे में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को अगस्त्यमुनि समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा और सुव्यवस्थित यात्रा को संचालित करने के मद्देनजर रोका जा रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ और उनके जल्दी से जल्दी केदारनाथ पहुंचने की जिद से कई बार यात्रियों की सुरक्षा कर्मियों से नोकझोंक भी हो रही है.

यात्रियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हो रही नोकझोंक: कई बार सुरक्षाकर्मियों की जिद भी नोक-झोंक का कारण बन रही है. अगस्त्यमुनि में सोमवार को दोपहर से ही बड़ी बसों को खेल मैदान में रोका गया. जिन्हें एक-दो घंटे रोककर छोड़ा जा रहा था. शाम को आंधी और तेज बारिश के कारण यात्रियों को दो घंटे से ज्यादा समय तक रोका गया. यात्री बार-बार उन्हें छोड़ने की मांग करते रहे, लेकिन उन्हें कुछ देर और रूकने को कहा गया.

यात्रियों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब उनसे पहले रुद्रप्रयाग की ओर से आने वाले वाहनों को छोड़ा जाने लगा. यात्रियों ने ऐसे वाहनों का रास्ता रोककर उन्हें खेल मैदान की तरफ भिजवाया. ऐसे में यात्रियों की आपस में और सुरक्षाकर्मियों के साथ भी काफी देर तक नोक-झोंक होती रही. बाद में रुद्रप्रयाग एसडीएम आशीष घिल्डियाल के समझाने पर यात्री शांत हुए. उसके बाद मैदान से 5-5 बसों को एक साथ थोड़ी-थोड़ी देर में छोड़ा गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.