ETV Bharat / state

सरकार के दावों की पोल खोलता नगर पालिका पसान का आदिवासी गांव, मूलभूत सुविधाओं से है वंचित - anuppur tribal lack basic facility

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:12 PM IST

एमपी की भाजपा सरकार गांव-गांव में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का दम भरते नहीं थकती है. वहीं मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका पसान के अंतर्गत आने वाले आदिवासी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. यहां के आदिवासी परिवारों को पीने के पानी के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ता है.

TRIBAL LACK ELECTRICITY WATER ROAD
आदिवासी गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजली पानी रोड (ETV Bharat)

आजादी से अब तक आदिवासी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित (ETV Bharat)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अंतर्गत आने वाली सबसे बड़ी नगर पालिका में रहने वाले आदिवासी आज भी बिजली सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. पसान नगर पालिक के ढिहाई टोला काली मंदिर के पीछे चार से पांच घरों का परिवार कई वर्षों से रोड लाइट पानी के बगैर आज भी जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. आजादी के बाद से आज तक परिषद ने कभी इन आदिवासियों के मूलभूत सुविधाओं के बारे में विचार नहीं किया.

मूलभूत सुविधाओं के इंतजार में परिवार

पसान नगर पालिका से महज 1 से 2 किलोमीटर दूर बसे आदिवासी बाबूलाल ने बताया कि 'इस जगह पर हम कई वर्षों से अपने परिवार के साथ रहते हैं. हमारे गांव में ना तो लाइट और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है. यह गांव पसान नगर पालिका के अंतर्गत आता है. फिर भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. पानी के लिए चार से पांच दिन में नगर पालिका का टैंकर आता है. गौरतलब है कि नगर पालिका का कार्यालय कुछ ही दूर है. फिर भी इस आदिवासी परिवार की ओर नगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

यें भी पढ़ें...

एक ओर रेलवे की चमक तो दूसरी ओर एमपी का ये स्टेशन, जहां न शौचालय न ही मूलभूत सुविधाएं

देश के 9वें अमीर शहर में आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन, जिंदा रहने के लिए जंगल पर निर्भर, एंबुलेंस की जगह घोड़ों का इस्तेमाल

वन क्षेत्र का दिया हवाला

पसान नगर पालिका के सीएमओ शशांक आर्मो का कहना है कि 'वे लोग जहां रह रहे हैं, वन क्षेत्र में आता है. लाइट के लिए खंबे लग चुके हैं. जल्द ही बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी. वन क्षेत्र से जैसे ही परमिशन हमें मिल जाएगी. पानी व रोड का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.