ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जंगल की आग से हाहाकार, साल दर साल बढ़ रही घटनाएं, खतरे में जीव जंतु - forest fire in chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 6:17 PM IST

छत्तीसगढ़ में साल दर साल जंगल में आगजनी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. इस साल के 4 महीनों में ही अब तक कुल 14,449 आग लगने की घटनाएं हो चुकी है. आग से जंगल में रहने वाले जंगली जानवर और पक्षियों का भविष्य खतरे में हैं. वे सभी रहवासी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे उनके इंसानों के हाथों शिकार होने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में जंगल की आग को रोकने क्या उपाय है? आइये जानने की कोशिश करते हैं.

FOREST FIRE CASE INCREASE
छत्तीसगढ़ में जंगल की आग (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ में जंगल की आग बड़ा खतरा (ETV BHARAT)


रायपुर: हर साल गर्मियों के दौरान जंगल में लगातार आग की घटनाएं बढ़ जाती है. इसकी वजह से जहां एक ओर जंगल के पेड़-पौधे जलकर नष्ट होते हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई जानवरों की जलकर मौत हो जाती है. इस वजह से कई जानवरों की प्रजाति विलुप्त हो चुकी है या फिर विलुप्ती की कगार पर है. हालांकि इसके अब तक कोई आंकड़े सामने नहीं आए हैं. जंगल की आग का पशु-पक्षियों पर भी खासा असर देखने को मिलता है.


छत्तीसगढ़ के जंगलों में आग लगने की घटनाओं के आंकड़े : जानकारी के अनुसार, साल 2024 में अब तक कुल 14,449 आग लगने की घटनाएं हो चुकी है. केवल मई महीने में ही 1,177 अग्नि दुर्घटनाएं हुई हैं. वहीं पिछले साल 2023 की बात की जाए तो 2023 में छत्तीसगढ़ में कुल 13,096 आग लगने की घटनाएं हुई थी. साल 2023 में 1 साल में जितनी अग्नि दुर्घटनाएं हुई थी, उससे कहीं ज्यादा अग्नि दुर्घटना महज साढ़े 4 महीने में ही छत्तीसगढ़ में देखने को मिली है. यह साफ दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में आगजनी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. जंगल में आग लगने की सूचना का डाटा http://www.fmisonline.org/FireMis पर देखी जा सकती है.

FOREST FIRE CASE INCREASE
जंगल में आगजनी के आंकड़े (ETV BHARAT)


कोरोना काल में सबसे कम जंगल में लगी आग: यदि साल 2022 के जंगल में आग की घटनाओं की बात की जाए, तो 2022 में छत्तीसगढ़ के जंगलों में लगभग 18,447 अग्नि दुर्घटना हुई थी. वहीं साल 2021 में 22,191 घटनाएं दर्ज की गई. जबकि कोरोना काल के दौरान साल 2020 के दौरान 4,713 आग लगने की घटनाएं हुई थी. वहीं साल 2019 में 17,835 आग लगने की घटनाएं सामने आई थी. साल 2018 में यह संख्या 23,091 थी.

जंगल की आग इंसानी गलतियों का नतीजा : इस संबंध में वन्य जीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने कहा, छत्तीसगढ़ के जंगलों में अधिकतर आग की घटनाएं इंसानों की वजह से हो रही है. यह प्राप्त आंकड़ों से स्पष्ट हो रहा है. यदि कोरोना काल को छोड़ दिया जाए, तो हर साल अधिक अग्नि दुर्घटनाएं हुई हैं. जबकि कोरोना काल में यह आंकड़ा बहुत कम था. ऐसे में साफ है कि लोगों की वजह से जंगल में आग लग रही है.

"कोरोना काल में लोगों का घर से निकलना बंद था. यही वजह है कि जंगल की ओर भी लोगों ने रुख नहीं किया. जिस वजह से इस साल जंगल में आग लगने की घटनाएं कम देखने को मिली. इसके पहले या इसके बाद लोग जंगल सैर सपाटे के लिए जाते हैं, धूम्रपान करते हैं. इससे भी जंगल में आग लगती है. कुछ जगहों पर घास-फूस, पत्ती, लकड़ी जलाने से आग फैलती है. इसके अलावा भी कई ऐसे वजह हैं, जिस वजह से जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है." - नितिन सिंघवी, वन्य जीव प्रेमी

जंगल की आग से पशु-पक्षी संकट में: नितिन सिंघवी का कहना है, "लगातार जंगलों में आग लगने से जहां एक ओर पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जीव जंतु, पशु-पक्षियां भी प्रभावित हो रहे हैं. इसका दुष्प्रभाव यह है कि कुछ जीव आग में जल जाते हैं, तो कुछ अपनी जान बचाने जंगल से बाहर आ जाते हैं. जंगल के बाहर भी इन जानवरों के शिकार होने का खतरा रहा है.

"अब तक इस तरह का कोई अध्ययन सामने नहीं आया है कि अग्नि दुर्घटनाओं की वजह से कितने जीव-जंतु, पशु-पक्षी नष्ट हुए हैं या कौन सी प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है. लेकिन यह जरूर है कि आग की वजह से जंगल और जंगली जानवरों को काफी नुकसान हो रहा है." - नितिन सिंघवी, वन्य जीव प्रेमी

कर्मचारियों को आधुनिक संसाधनों से करना होगा लैस: नितिन सिंघवी का मानना है कि जंगलों में लगातार बढ़ रही आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग को सतर्क रहना होगा. इसके लिए वन विभाग के कर्मचारियों और गार्ड को नए और आधुनिक संसाधनों से लैस करना पड़ेगा. जंगलों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करनी होगी. इसके अलावा लोगों में जागरूकता भी पैदा करनी होगी. तभी हम जंगलों में बढ़ रही आगजनी की घटनाओं को कम कर सकेंगे.

आग और धुंआ उगल रही है कोल नगरी, कभी भी हो सकता है हादसा, खतरे में इंसानों की जान - Fire in coal mines
भिलाई में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुकान में लगी तबाही की आग, चंद मिनटों में 20 लाख खाक - Fire in electrical vehicle shop
बलौदाबाजार में बीच सड़क पर आग का शोला बनी कार - Fire in running car at Balodabazar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.