ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच हुई नोक झोंक

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 8:37 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 10:36 PM IST

Action on encroachment in Haldwani हल्द्वानी में आज स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में नजाकत खान के बगीचे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. इसी बीच प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच नोक झोंक भी देखने को मिली. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी: अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर लगातार चल रहा है. इसी क्रम में राजपुर इलाका अंतर्गत आने वाले नजाकत खान के बगीचे से नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया है. बताया जा रहा है कि पूरी जमीन नजूल की है और फ्री होल्ड नहीं है. ऐसे में सरकारी जमीन को खुद-बुर्द करने का काम किया जा रहा था. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच नोक झोंक भी देखने को मिली. जिससे मौके पर पुलिस फोर्स बुलाई गई, उसके बाद कब्जाधारियों को इधर-उधर किया गया.

प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को दी नसीहत: सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा कि करीब 2 से 3 एकड़ जमीन पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी बीच अतिक्रमण करने वाले लोगों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की नसीहत भी दी गई है. वहीं, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नजूल की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर जिस स्थान को ताड़बाड़ किया जा रहा है, उस स्थान पर नगर निगम अस्थाई गौशाला बनाने की कवायद में जुट गया है.

नगर आयुक्त बोले जमीन खरीदने से पहले कागज जांचे: नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि जमीन खरीदने और बेचने से पहले कागजों की जांच कर लें. इसके अलावा जो जमीन फ्री होल्ड नहीं है, उसको बिलकुल न खरीदें, क्योंकि आने वाले समय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में अधिकतर उन जगहों पर अतिक्रमण है, जो जगह नजूल की है और फ्री होल्ड नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jan 31, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.