ETV Bharat / state

आरा में प्रखंड प्रमुख के बेटे की हत्या, घेरकर अपराधियों ने मारी 6 गोली - Murder In Aara

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 3:25 PM IST

Murder In Aara: आरा में प्रखंड प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि युवक सोमवार सुबह ही अपने घर से निकला था, जबकि मंगलवार सुबह परिजनों को सूचना मिली की उसके शव को बरामद किया गया है. परिजनों ने विपक्षियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Murder In Aara
आरा में प्रखंड प्रमुख के बेटे की हत्या (Etv Bharat)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां आरा में सदर प्रखंड प्रमुख के बेटे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन 922 की है. मृतक की शिनाख्त आरा सदर प्रखंड के प्रमुख जयकुमारी देवी के 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश पासवान के रूप में हपई है.

प्रखंड प्रमुख का सभी काम देखता था: मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक अखिलेश पासवान प्रखंड प्रमुख अपनी मां के ब्लॉक से जुड़े सारे काम का देखभाल करता था. सोमवार सुबह वो अपने किसी काम से घर से आरा सदर ब्लाक के लिए निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. इस बीच परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसका कोई अता पता नहीं चला. अगले दिन सुबह जानकारी मिली कि उसका डेड बॉडी बरामद किया गया है. घटनास्थल पर पहूंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी.

राजनीतिक दुश्मनी ने हुई हत्या: वहीं, मृतक के पिता रमई राम ने बताया कि वो घर से ब्लॉक का काम करने निकले हुए थे, लेकिन जब घर वापस नहीं आए तो पुलिस के जरिये हमलोगों को जानकारी मिली कि उनकी हत्या हुई है. उनके सिर में 6 गोली मारी गई है. पिता ने हत्या का कारण बताया कि राजनीतिक दुश्मनी ने अखिलेश की हत्या की है. वह अपनी प्रमुख मां के सारे काम को देखता था और थोड़ी बहुत राजनीति भी करता था.

'बीजेपी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं': वहीं परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्यासी सुदामा प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार में कोई सुरक्षित नही है.आय दिन हत्या-लूट जैसे अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

"लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हम लोगों की मांग है कि घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तार करें और परिजनों को 20 लाख का मुआवजा दे." - सुदामा प्रसाद, लोकसभा, माले प्रत्यासी

इसे भी पढ़े- गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 72 साल के बुजुर्ग की हत्या, युवक की स्थिति चिंताजनक - Firing In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.