ETV Bharat / entertainment

राजामौली से एटली तक हिट फिल्मों की गारंटी देते हैं ये साउथ डायरेक्टर्स, इनके खाते में नहीं एक भी फ्लॉप - Directors Day 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 1:20 PM IST

Directors Day 2024 : साउथ सिनेमा के ये डायरेक्टर हिट फिल्मों की गारंटी देते हैं. इनकी गारंटी कभी फेल नहीं होती है. इन डायरेक्टर के फिल्मी ग्राफ पर नजर डालिए, आपको एक भी फ्लॉप फिल्म ढूंढने से नहीं मिलेगी.
Directors Day 2024
Directors Day 2024 (Etv Bharat)

हैदराबाद : हैप्पी डायरेक्टर्स डे...आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर्स डे मनाया जा रहा है. इसे लेजेंड्री डायरेक्टर दसारी नारायण राव के बर्थडे के दिन यानि आज 4 मई को मनाया जाता है. डायरेक्टर दसारी का जन्म 4 मई 1947 को हुआ और 30 मई 2017 को उनका हैदराबाद में निधन हुआ था. वह, डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक स्क्रीनराइटर, एक्टर, प्रोड्यूसर, गीतकार और राजनेता भी थे. इस मौके पर हम बात करेंगे साउथ सिनेमा के उन डायरेक्टर्स की जिनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं है.

  • एस.एस. राजामौली

'बाहुबली' फेम डायरेक्टर ने अपने 23 साल के फिल्मी करियर में 12 फिल्में की हैं और 12 की 12 फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर वर्ल्डवाइड छाई हैं.

स्टूडेंट नंबर 1 (2001)

सिम्हाद्री (2003)

साई (2004)

छत्रपति (2005)

विक्रमानायडू (2006)

यामाडोंगा (2007)

मगधीरा (2009)

मर्यादा रामना (2010)

मक्खी (2012)

बाहुबली- द बिगनिंग (2015)

बाहुबली- द कनक्लूजन ( 2017)

आरआरआर (2022)

अपकमिंग फिल्म- SSMB 29 महेश बाबू के साथ

  • अरुण कुमार उर्फ एटली

साउथ सिनेमा के नौजवान डायरेक्टर ने साल 2013 में करियर की शुरुआत फिल्म राजा रानी से की. फिल्म हिट हुई.

राजा रानी - (2013)

थेरी (2016)

मर्सल (2017)

बिगिल (2019)

जवान (2023)

  • लोकेश कनगराज

एटली की तरह तमिल फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज भी साल 2016 में अपनी पहली फिल्म लाए थे.

अविवियल (2016)

मानागरम (2017)

कैदी (2019)

मास्टर (2021)

विक्रम (2022)

लियो (2023)

अपकमिंग फिल्म- रजनीकांत के साथ 'कूली'.

  • प्रशांत नील

केजीएफ फेम डायरेक्टर को भी सिनेमा में 10 साल हुए हैं और इन 10 सालों में उन्होंने चार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

उग्रम (2014)

केजीएफ चैप्टर 1 (2018)

केजीएफ चैप्टर 2 (2022)

सालार पार्ट 1- सीजफायर (2023)

अपकमिंग फिल्में

सालार पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम

केजीएफ चैप्टर 3

  • संदीप रेड्डी वांगा

साल 2023 की सबसे बड़ी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बतौर डायरेक्टर महज 7 सालों में बड़ी सफलता हासिल की हैं.

अर्जुन रेड्डी (2017)

कबीर सिंह (2019)

एनिमल (2023)

ये भी पढ़ें :

इन 5 डायरेक्टर्स का 2023 में खूब बजा डंका, इनकी फिल्मों ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस

तृषा कृष्णन बर्थडे, मेगास्टार चिरंजीवी से कमल हासन तक इन सुपरस्टार संग आ रहीं एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में - Trisha Krishnan Birthday

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.