ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : इन 5 डायरेक्टर्स का खूब बजा डंका, इनकी फिल्मों ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 5:16 PM IST

Year Ender 2023 : साल 2023 में इन बॉलीवुड और साउथ फिल्म डायरेक्टर ने अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला. फिल्मों के साथ-साथ इन डायरेक्टर्स के काम का भी पूरी दुनिया में डंका बजा.

Year Ender 2023
Etv Bharat

हैदराबाद : इंडियन सिनेमा के लिए साल 2023 मेहरबान रहा. मौजूदा साल में शाहरुख खान समेत बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार्स ने कमबैक किया तो कई स्टार्स की फिल्मों ने करोड़ो का कारोबार किया. इन सबके पीछे जो सबसे ज्यादा मेहनत रही, वो थी डायरेक्टर की. बात करेंगे साल 2023 में एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले उन 5 डायरेक्टर्स की, जिनकी फिल्मों के साथ-साथ उनका भी डंका बजा. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में डंकी और सालार कंपीट कर रही हैं. दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आ रही है, लेकिन कमाई के मामले में सालार बहुत आगे हैं. डंकी को राजकुमार हिरानी ने तो सालार को केजीएफ फेम प्रशांत नील ने बनाया है.

सिद्धार्थ आनंद

साल 2023 की सबसे पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान, जिसे फिल्म 'वार' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म से सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है.

एटली

साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म जवान शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और संजय दत्त को लेकर बनाई, जो साल 2023 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुी है. फिल्म जवान ने 1100 करोड़ रुपये ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म जवान से एटली के अब पैन इंडिया फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं.

अनिल शर्मा

साल 2001 में फिल्म गदर-एक प्रेमकथा से गरदा उड़ाने वाला डायरेक्टर अनिल शर्मा का वही जादू सिल्वर स्क्रीन पर 22 साल बाद चला. अनिल शर्मा ने फिल्म गदर 2 एक बार फिर सनी देओल का तारा सिंह और अमीषा पटेल को सकीना बनाकर नए अंदाज में पेश किया, जिन्हें पब्लिक का ढेर सारा प्यार मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 691 करोड़ का बिजनेस किया. गदर 2 साल 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म है.

करण जौहर

वहीं, लंबे अरसे बाद पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी खुद डायरेक्ट की और फिल्म हिट साबित हुई. करण जौहर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को अलग अंदाज में पेश किया. वहीं, करण जौहर एक बार फिर बतौर डायरेक्टर हिट रहे है. इससे पहले साल 2016 में करण ने ए दिल है मुश्किल खुद डायरेक्ट की थी.

संदीप रेड्डी वांगा

जाते साल 2023 में जिस डायरेक्टर का सबसे ज्यादा डंका बजा और अभी भी बज रहा है वो हैं फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा. फिल्म एनिमल को संदीप ने इतना वॉयलेंट बनाया कि सेंसर बोर्ड ने इस एडल्ट कैटेगरी का टैग दे दिया था. एनिमल में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी देखने को मिली. वहीं, एनिमल में विलेन का रोल कर बॉबी देओल दुनियाभर में छा गए. फिल्म एनिमल और इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की पॉपुलैरिटी अभी भी बढ़ती जा रही है.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023 : 'ऑस्कर' से 'पठान' के कमबैक तक, ये हैं 5 Historic एंड Happiest मोमेंट्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.