ETV Bharat / entertainment

तृषा कृष्णन बर्थडे, मेगास्टार चिरंजीवी से कमल हासन तक इन सुपरस्टार संग आ रहीं एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में - Trisha Krishnan Birthday

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 12:28 PM IST

Trisha Krishnan Birthday : तमिल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन आज अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर एक्ट्रेस की नई फिल्म 'विश्वंभरा' के मेकर्स ने उन्हें विश किया है. हम बताने जा रहे हैं लियो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों के बारे में.

तृषा कृष्णन
तृषा कृष्णन (Etv Bharat)

हैदराबाद : साउथ सिनेमा का सुपरहिट एक्ट्रेस तृषा कृष्णन आज 4 मई को अपना 41 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को फैंस और सेलेब्स से सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं, एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों के मेकर्स ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है. मेगास्टार चिरंजीवी की अपकमिंग तेलुगू सोशियो-फैंटेसी फिल्म 'विश्वंभरा' के मेकर्स ने एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. इस मौके पर हम जानेंगे एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों के बारे में, जो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार संग आने वाली हैं.

एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में

विश्वंभरा- मेगास्टार चिरंजीवी ( रिलीज-10 जनवरी 2025)

'विश्वंभरा' में तृषा की एंट्री बीती 5 फरवरी को हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म को मलिदी वशिष्ठ डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में ऑस्कर विजेता एम.एम किरावनी का म्यूजिक होगा. फिल्म का बजट 150 से 200 करोड़ रुपये है. फिल्म में तृषा के साथ-साथ मृणाल ठाकुर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी होंगी.

विदा मूयारची- अजित कुमार (2024)

तमिल सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म विदा मूयारची की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट तृषा नजर आएंगी, फिल्म को मगीज तिरुमेनी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

ठग लाइफ- कमल हासन (2024)

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म ठग लाइफ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम इस फिल्म को बना रहे हैं और फिल्म में एआर रहमान म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं.

राम- मोहनलाल (2024)

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ तृषा एक्शन-थ्रिलर फिल्म राम में भी नजर आने वाली हैं. फिल्म राम का निर्देशन जीतू जोसेफ कर रहे हैं. 140 करोड़ के बजट में तैयार हो रही इस फिल्म में विष्णु श्याम का म्यूजिक होगा.

आइ़डेंटिटी- टोविनो थोमस

ब्रिंदा- वेब-सीरीज

ये भी पढ़ें : 'थलापति' विजय की 20 साल पुरानी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, रि-रिलीज होने पर कमाए इतने करोड़ - Ghilli
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.