ETV Bharat / entertainment

'ओपेनहाइमर' की ऑस्कर जीत पर अर्जुन कपूर ने दिया ये रिएक्शन, 'विलेन' स्टार बोले- वेल...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 6:58 PM IST

Arjun Kapoor REACTS On Oppenheimer Oscars Win: हॉलीवुड की फिल्म 'ओपेनहाइमर' की ऑस्कर 2024 जीत पर अर्जुन कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ऑस्कर विजेता फिल्म के लिए बड़ी बात कही है. यहां जानिए एक्टर ने क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 में क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित हॉलीवुड की फिल्म 'ओपेनहाइमर' का जलवा देखने को मिला. कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म बेस्ट फिल्म के साथ ही कई अवॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है. सोशल मीडिया के साथ ही दुनिया भर में 'ओपेनहाइमर' की चर्चा चल रही है और फिल्म को ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने ओपेनहाइमर' की ऑस्कर 2024 जीत को लेकर रिएक्ट किया है.

Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर का सोशल मीडिया पोस्ट

बता दें कि इंस्टग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर कर 'तेवर' एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'द ओ इन ओपेनहाइमर का मतलब ऑस्कर है. इसके साथ ही एक्टर ने लिखा अच्छा...अच्छा...अच्छा. 'ओपेनहाइमर' ऑस्कर 2024 में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हो कर बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड लेने के साथ ही अपने नाम और भी अवॉर्ड कर लिया है. ऑस्कर में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 'ओपेनहाइमर' ने 9 फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर पर कब्जा किया है.

क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित और सिलियन मर्फी स्टारर ओपेनहाइमर को लेकर तेवर एक्टर अर्जुन कपूर से पहले आर्टिकल 370 एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जीत पर फिल्म को मिली बड़ी जीत पर बधाई दी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा पिछले कुछ सालों से मौजूदा फेक फिल्मी अवॉर्ड्स में विश्वास नहीं होने के कारण, मैंने उनमें भाग लेना बंद कर दिया है, लेकिन आज मैं एक असाधारण एक्टर के लिए वास्तव में खुश हूं. एक्ट्रेस ने आगे लिखा सिलियन मर्फी में धैर्य, लचीलापन है और सबसे बड़े ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर उन्हें सम्मानित होते देखना हमें यही बताता है कि अंत में आपकी प्रतिभा ही है जो हर चीज से ऊपर है...सिलियन मर्फी बधाई हो. बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी, बेस्ट को-एक्ट्रेस- एमिली ब्लंट, बेस्ट को-एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन. ओपेनहाइमर ने 96वें ऑस्कर में 7 पुरस्कार जीते हैं.

यह भी पढ़ें: Oscars 2024 : भगवदगीता का 'अपमान' करने वाली 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.