ETV Bharat / entertainment

Oscars 2024 : भगवदगीता का 'अपमान' करने वाली 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 7:59 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:13 AM IST

Oscars 2024 : भगवदगीता का 'अपमान' करने वाली फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है.

Oscars 2024
Oscars 2024

लॉस एंजेलिस: 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 में 'ओपेनहाइमर' ने अपना दबदबा कायम रखा. 'ओपेनहाइमर' ऑस्कर 2024 में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हो कर सबसे ज्यादा ट्रॉफी अपने घर ले गई है. ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड भी अपने नाम कर लिया है. ऑस्कर में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 'ओपेनहाइमर' ने 9 फिल्मों को पछाड़ा है.

बता दें, ओपेनहाइमर में एक इंटीमेट सीन के दौरान एक्टर को भगवगगीता का पाठ करते देखा गया था, जिसकी वजह से भारत में इस फिल्म का खूब विरोध हुआ था, बावजूद इसके ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 960 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी और भारत में 150 करोड़ (18 मिलियन यूएस डॉलर) का कारोबार किया था.

क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

किलियन मर्फी स्टारर मेगा हिट फिल्म 'ओपेनहाइमर' की चर्चा पूरी दुनिया मे हुई थी. इस फिल्म को 'द डार्क नाइट', 'इंटरस्टेलर', 'इंसेप्शन' और 'डंकर्क' जैसे सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है. 'ओपेनहाइमर' को ऑस्कर में सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. इसमें बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी भी शामिल है. फिल्म में आर्यन मैन फेम एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी हैं और एक्ट्रेस एमिली ब्लंट ने फीमेल लीड प्ले किया है. बता दें, क्रिस्टोफर आज तक एक भी ऑस्कर नहीं जीत पाए हैं और हो सकता है कि इस बात उनकी किस्मत चमक जाए. बता दें, क्रिस्टोफर को डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड से नवाजा गया है. ओपेनहाइमर की कहानी परमाणु बम के जनक जे आर ओपेनहाइमर के इस आविष्कार और उसके भयंकर परिणाम पर आधारित है.

मार्टिन स्कॉर्सेसी (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून)

दिग्गज फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ऑस्कर में नॉमिनेट हुई है. वहीं, मार्टिन स्कॉर्सेसी भी ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट हुए हैं. यह 10वीं बार है, जब मार्टिन स्कॉर्सेसी ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं. किलर्स ऑफ द फ्लावर्स मून एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो 1920 के दशक में ओक्लाहोमा पर बेस्ड है, जो ओसेज नेशन में हुई भयानक हत्याओं और इस पर एफबीआई की इंवेस्टिगेशन पर प्रकाश डालती है.

जस्टिन ट्रायट (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)

जस्टिन ट्रायट ऐसी पहली फ्रेंच और आठवीं महिला बन गई हैं, जिन्हें ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला हैं. इस ऑस्कर जस्टिन ट्रायट की हिट फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीप्ले समेत 5 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में Palme d'Or अवार्ड जीता था. 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जो एक परिवार की कॉम्प्लेक्स ट्रजडी को सॉल्व करती है.

योर्गोस लैंथिमोस (पुअर थिंग्स)

द फेवरेट, द लोब्स्टर फिल्मों के डायरेक्टर योर्गोस लैंथिमोस की फिल्म 'पुअर थिंग्स' इस ऑस्कर में छाने वाली हैं, क्योंकि ओपेनहाइमर (13 नॉमिनेशन) के बाद 'पुअर थिंग्स' को सबसे ज्यादा (11) कैटगेरी में नॉमिनेशन मिले हैं. योर्गोस लैंथिमोस को बेस्ट डायरेक्टर के साथ-साथ बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयरस्टाइल और बेस्ट फिल्म एडिटिंग में नॉमिनेशन मिला है.

यह फ्रेंकस्टीन की डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो आलोचकों को खूब पसंद आई है और इसकी ऐतिहासिक कहानी, व्यंग्य और काल्पनिक कैरेक्टर फिल्म से दर्शकों को बांधे रखते है.

जोनाथन ग्लेजर ( द जोन ऑफ इंटरेस्ट)

'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' ऑस्कर 2024 में 5 कैटेगरी (बेस्ट पिक्चर, साउंड, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, डायरेक्टर, एडेप्टेज स्क्रीनप्ले) में नॉमिनेट हुई है. फिल्म को जोनाथन ग्लेजर ने डायरेक्ट किया है, जो कि 'अंडर द स्किन', 'सेक्सी बीस्ट', 'बर्थ', 'द फॉल', 'स्ट्रॉसबर्ग' जैसी फिल्मों से मशहूर हैं. जोनाथन ग्लेजर अपनी कहानी को बेहतरीन रूप से पेश करने के लिए पॉपुलर हैं. 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' को भी उन्होंने अपने ही अंदाज में पेश किया है. 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' की कहानी की बात करें तो यह ऑशविट्ज के पास रहने वाले एक नाजी कमांडेंट और उसकी पत्नी के नजरिए से नरसंहार का एक दर्दनाक चित्रण को पेश करती है. इस फिल्म को डायरेक्टर और उनके शानदार निर्देशन के लिए आलोचकों ने खूब सराहा है.

इनके अलावा 5 और फिल्में ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई हैं. इसमें बार्बी, द होल्डवर्स, अमेरिकन फिक्शन, पास्ट लाइव और माइस्ट्रो शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Oscars 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने ऑस्कर में मारी बड़ी बाजी, जाने किसे-कितने मिले अवार्ड


Last Updated : Mar 11, 2024, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.