ETV Bharat / education-and-career

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी, अब 21 मार्च तक का समय

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 6:15 AM IST

Updated : Mar 17, 2024, 6:31 AM IST

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

Patliputra University Exam Form: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. विवि ने 21 मार्च तक फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की है. पढ़ें पूरी खबर.

पटनाः पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. सत्र 2022-2025 और 2021-2024 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र परीक्षा फार्म 21 फरवरी तक भर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से पहले परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तिथि 18 मार्च निर्धारित की थी. लेकिन विभिन्न कॉलेजों की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने के लिये कहा गया था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रहित को देखते हुए फैसला लिया है.

75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्यः बताते चलें कि कॉलेजों में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले विद्यार्थियों को ही इस वर्ष परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है. परीक्षा फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को ही अधिकार दिए हैं. विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही निर्धारित किया जा चुका है. इसके अनुसार अप्रैल महीने में यह परीक्षाएं आयोजित की जानी है.इसकी जानकारी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी है.

"पहले 18 मार्च तक फार्म भरने की तिथि निर्धारित किया गया था. विभिन्न कॉलेजों के अपील पर फार्म भरने की तिथि को 21 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है." - डॉ. मनोज कुमार, परीक्षा नियंत्रक

इतना लगेगा शुल्कः स्नातक पार्ट वन और टू के लिए सामान्य और बीसी टू के अभ्यर्थियों को 700 रुपये फीस देने होंगे. जबकि बीसी वन, एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपये देने होंगे. स्नातक थर्ड पार्ट नियमित में सामान्य व बीसी टू छात्रों के लिए 1600 सौ रुपये, बीसी वन, एससी-एसटी छात्रों को 1400 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. स्नातक पार्ट थ्री के विद्यार्थियों को फीस में 150 रुपये अंक प्रमाण, 250 रुपये औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए और 500 रुपये मूल प्रमाण पत्र के लिए देने हैं.

यह भी पढ़ेंः दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जानें कब करें आवेदन, 13 विश्वविद्यालय के 342 कॉलेजों में होगा नामांकन

Last Updated :Mar 17, 2024, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.