ETV Bharat / state

Patliputra University: अब सात अगस्त तक करा सकेंगे स्नातक प्रथम समेस्टर का रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:14 PM IST

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विशेष मौका दिया गया है. अब छात्र सात अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट 31 जुलाई से काम करेगी. पढ़ें, पूरी खबर.

Patliputra University
Patliputra University

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो एके नाग ने शुक्रवार को बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष मौका दिया गया है. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने सात अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का विशेष मौका दिया है. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट 31 जुलाई से काम करेगा.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: BD कॉलेज के गेट पर छात्र JDU का प्रदर्शन, प्राचार्या से इस्तीफे की मांग

रजिस्ट्रेशन कराने से चूक होने की शिकायतः इससे पहले 22 जुलाई को रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो चुकी थी. लेकिन काफी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराने से चूक होने की शिकायत की थी. इसके बाद कुलपति ने छात्रहित में विशेष मौका दिया है. डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी अपना माइग्रेशन अपलोड करने के साथ-साथ माइग्रेशन की विवरणी भी अपलोड करेंगे.

11 सितंबर से परीक्षा होने की उम्मीदः प्रो. एके नाग ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्रों को रजिस्ट्रेशन संख्या और रोल नंबर निर्धारित किया जा सकेगा. नामांकित सभी छात्रों की प्रथम मीड सेमेस्टर परीक्षा 11 से 16 सितंबर तक राजभवन के द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार संभावित है.

एमबीए सेल्फ फाइनेंस कोर्सः डीएसडब्ल्यू ने बताया कि एमबीए सेल्फ फाइनेंस कोर्स में सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए ग्रुप डिस्कशन (जीडी) एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इसके तहत एक अगस्त से पांच अगस्त तक निर्धारित समय के अनुसार अभ्यर्थी जेडी वीमेंस कालेज में पहुंचेगे. ससमय नहीं पहुंचने की स्थिति में वह इससे वंचित हो जाएंगे. इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक कागजात लेकर आने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.