ETV Bharat / education-and-career

सुविधाओं के अभाव के बावजूद बुलंदी पर लातेहार जिला, इंटर की परीक्षा में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन - JAC Inter Exam Result 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 10:36 PM IST

Latehar Students Excellent performance in JAC Inter exam
JAC Inter Exam Result 2024

Latehar students excellent performance. जैक इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें लातेहार के बच्चों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. खासकर कॉमर्स का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. साथ ही इंटर साइंस में लातेहर पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर रहा.

लातेहार में इंटर रिजल्ट पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार.

लातेहारः शिक्षा के मामले में यूं तो लातेहार जिला काफी पिछड़ा माना जाता है, लेकिन जैक इंटर की परीक्षा में लातेहार के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लातेहार जिला को पूरे राज्य में अव्वल बना दिया है. इंटर कॉमर्स संकाय के रिजल्ट में लातेहार जिला झारखंड में सबसे अव्वल जिला बना है. वहीं विज्ञान संकाय में लातेहार जिला दूसरे नंबर पर है.दरअसल, लातेहार जिले में बेहतर शिक्षण संस्थानों की भारी कमी है. इसी कारण यह जिला मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट में काफी पीछे रह जाता था, लेकिन इस बार लातेहार के छात्रों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लातेहार जिला का नाम रोशन किया है.

इंटर कॉमर्स में 98 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

वाणिज्य संकाय में लातेहार जिले के 98% से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए. इस कारण लातेहार जिला वाणिज्य संख्या में राज्य के सबसे टॉप जिला रहा. वाणिज्य संकाय में लातेहार की छात्राओं ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. यहां की 100% छात्राएं इंटर की परीक्षा में सफल रहीं. दूसरी और इंटर साइंस का रिजल्ट भी लातेहार में काफी बेहतर रहा. यहां 89% से अधिक छात्र-छात्राएं इंटर साइंस की परीक्षा में सफल रहे. छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के कारण इंटर साइंस के रिजल्ट में लातेहार जिला राज्य में दूसरे नंबर पर रहा. इंटर कला का रिजल्ट भी संतोष जनक रहा और यहां 95% से अधिक छात्र-छात्राएं सफल रहे. कला संकाय के रिजल्ट में लातेहार छठे स्थान पर रहा.

कई वर्षों का परिश्रम लाया रंग

लातेहार जिले में शिक्षा के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए काफी पहले से प्रयास शुरू किए गए थे. तत्कालीन उपायुक्त अबु इमरान ने सबसे पहले जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य आरंभ किए थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लातेहार जिले के कई स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का भी प्रयास किया था और काफी हद तक इसमें सफलता भी पाई थी. उनके द्वारा किया गया प्रयास धीरे-धीरे रंग लाता गया.

स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों ने भी बेहतर रिजल्ट के लिए स्कूल में शिक्षा का माहौल तैयार किया. इसके अलावे पूर्व डीसी हिमांशु मोहन के द्वारा भी जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई सकारात्मक कार्य किए गए थे. वर्तमान डीसी गरिमा सिंह के द्वारा भी जिले में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी का परिणाम हुआ कि लातेहार जिला आज इंटर के रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन कर सका.

डीसी ने जताई प्रसन्नता, बच्चों और शिक्षकों को दिया श्रेय

इधर, लातेहार जिले के बेहतर रिजल्ट पर लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने प्रसन्नता जताई हैं. उन्होंने कहा कि इंटर का रिजल्ट बेहतर होना काफी सुखद बात है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे अधिक श्रेय यहां के बच्चों को जाता है. इसके अलावे लातेहार के शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा किया गया प्रयास भी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए हर संभव सहयोग को तैयार है.

ये भी पढ़ें-

LIVE: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया इंटर का रिजल्ट - JAC Inter Result

मिलिए, जैक इंटर साइंस सेकंड टॉपर सेः आगे इंजीनियरिंग करना चाहती हैं रितिका - JAC Inter Results 2024

VIDEO: इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉप बनीं धनबाद की कशिश परवीन, सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.